शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों से भेंट कर अमृत महोत्सव को सफल बनाने का किया आह्वान

0
105

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 1 अगस्त को अखिल भातरीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर एक लाख विद्यालयों में स्वतंत्रता महोत्सव मनाये जाने के लक्ष्य को सफल बनाये जाने हेतु आज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से भेंट की और उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष चौधरी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आगामी 1 अगस्त 2022 को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर भारतवर्ष में एक लाख विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाए जाने का लक्ष्य को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद सहारनपुर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर एवं देवेंद्र निम से मुलाकात कर 1 अगस्त  को सभी सरकारी विद्यालयों में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के विषय में जानकारी दी गयी। सभी जनप्रतिनिधियों को संगठन की ओर भारत माता का चित्र भेंट किया गया। संगठन द्वारा आह्वान किया गया की सभी लोग आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर होने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सैनानियों द्वारा किए गए त्याग, तपस्या, बलिदान और शौर्य की गाथाओं से परिचित कराकर राष्ट्र भक्ति की अलख जगाएं। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। मुलाकात करने वालों में जिलाध्यक्ष चौधरी रविंद्र पंवार, जिला महामंत्री वैभव चौहान, जिला संगठन मंत्री रजनीश सहगल, मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, नकुड ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार जी, साढौली कदीम ब्लॉक अध्यक्ष रीता गुप्ता व महामंत्री चंद्रकांत तता अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here