एन पी एस/यू पी एस के विरोध में शिक्षक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
46

सिद्धार्थनगर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश व एन.एम.ओ.पी.एस.के आह्वान पर अटेवा सिद्धार्थनगर इकाई ने प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल, प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी वीरेंद्र कुमार सक्सेना,मंडल अध्यक्ष बस्ती बलवंत चौधरी, मंडलीय सलाहकार वकील अहमद खान के निर्देशन में जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, जिला संयोजिका सुश्री कल्पना, जिला महामंत्रीसंजय कर पाठक, जिला कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चौधरी के नेतृत्व में जनपद सिद्धार्थनगर के शिक्षक कर्मचारियों ने 1अप्रैल को बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध जताया , जिसके पश्चात सभी शिक्षक कर्मचारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के लिए इकट्ठा हुए।

प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन के अतिरिक्त कोई अन्य पेंशन योजना नहीं चाहता है सरकार इसे तुरन्त बहाल करे।

मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधरी ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार संघर्ष करने के लिए आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने आए हुए साथियों का स्वागत किया तथा १ मई को दिल्ली के जंतर-मंतर में होने वाले धरने में शामिल होने का आह्वान किया।साथ ही ज्ञापन कार्यक्रम में पधारे विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री अन्य पदाधिकारियों सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिला प्रवक्ता आनन्द कुमार शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष सतत जारी रहेगा।

सभा के पश्चात सभी शिक्षक कर्मचारियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।

उक्त कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री रामजी केसरवानी, शेषनाथ गुप्ता, मनीष दूवे, रघुवंश मणि पटेल, अजय यादव, सुनील चौधरी, श्वेता श्रीवास्तव, अंजना शर्मा, मोहित सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव,अनंत यादव, राहुल सरोज, अनिल कुमार प्रजापति,अमृतलाल, हिमांशु यादव,गौरव शुक्ल, संजय पाण्डेय, गोपाल सिंह,सुरेन्द्र नाथ मिश्र, जितेन्द्र त्रिपाठी, आनन्द प्रकाश गौड, जिला अध्यक्ष यूटा अभय कुमार पाण्डेय, जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाई के द्विवेदी, जिला अध्यक्ष माध्यमिक एकजुट राजीव सिन्हा, जिला मंत्री रवि यादव, जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सुजीत कुमार जायसवाल, महामंत्री राजेश मिश्रा, अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा राम करन गुप्ता जिला मंत्री कैलाश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन अवधेश यादव, कृष्ण कुमार, गिरीश चंद, अविनाश वर्मा सर्वेश उपाध्यक्ष, राम पूजन वर्मा, हृदय नारायण मिश्रा, फूलचंद गौड़ संजय कुमार पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, अब्दुल नवी, प्रशांत चौधरी, जितेन्द्र कुमार, राजू सिंह सहित सैकड़ों के संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here