अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कमासिन द्वारा शिक्षक समस्या समाधान दिवसीय बीआरसी कमासिन में मनाया गया। जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी विभिन्न प्रकार की विभागीय समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र संगठन को उपलब्ध कराया, शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं जैसे वेतन काटना , वेतन रोकना ,वेरिफिकेशन लंबित एरियर भुगतान जैसी कई समस्याओं से संगठन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। संगठन के द्वारा ब्लॉक स्तरीय समस्याओं को तत्काल मौके में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निस्तारित कराया गया, व जिला स्तरीय समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्रों को जिला संगठन के पास स्थानांतरित कर दी गई है। समस्या समाधान दिवस के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन उपस्थित रहे, मौके में संघ के अध्यक्ष आशुतोष गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का मूल उद्देश्य शिक्षकों को समस्या मुक्त कराना है, जब शिक्षक समस्या मुक्त रहेगा तभी वह अपना मूल कार्य पूर्ण मनोयोग से कर पाएगा। मंत्री अमित विश्वकर्मा ने कहा कि समस्या मुक्त शिक्षक समस्या युक्त कमासिन ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामराज यादव, कोषाध्यक्ष अवधेश प्रजापति, संयुक्त मंत्री पंकज वर्मा, मंत्री अमित विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, बृजमोहन सिंह ,अजय शिवहरे ,राम प्रकाश साहू ,संगठन मंत्री अरविंद कुमार ,राहुल वर्मा, अजीत प्रजापति, विशाल यादव, प्रचार मंत्री अनुज कुमार, राजेश वर्मा, अरविंद यादव ,उपमंत्री कुलदीप यादव ,इंद्रजीत सिंह ,कुशल कुमार, सुरेश चंद्र प्रजापति, आय-व्यय निरीक्षक रवि कुमार ब्लाक मीडिया प्रभारी राहुल आरोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनकर, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, जिला संगठन मंत्री उमाशंकर यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। वही मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन भी उपस्थित रहे।