गुणवत्तायुक्त शैक्षिक वातावरण सृजन के लिए अभिप्रेरित हुए शिक्षक
पियर लर्निंग, वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी
सिद्धार्थनगर। बच्चों में भाषा, गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण सहित कला, साहित्य एवं मानवीय मूल्यों की बेहतर समझ विकसित करने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण अत्यंत सहायक होता है।
उक्त बातें डायट के प्रवक्ता मोहम्मद यूनुस ने कही। वह शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया तथा डायट सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के अधिगम स्तर के अनुरूप विभिन्न रोचक एवं बाल केंद्रित गतिविधियों के प्रयोग से अपने शिक्षण को सरस, सरल एवं प्रभावी बना सकते हैं। ह्यूमाना के प्रोजेक्ट लीडर जैनेन्द्र कुमार ने चयनित विद्यालयों में संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रतिभागी शिक्षकों को गुणवत्तायुक्त शैक्षिक वातावरण सृजन के लिए अभिप्रेरित किया। मुख्य प्रशिक्षक सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पियर लर्निंग, वैज्ञानिक गतिविधियों तथा संस्था द्वारा विकसित लर्निंग किट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में एसआरजी अंशुमान सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा, नीरज, नियाज़ अहमद, आलोक आनंद, शैलेष श्रीवास्तव, रीता चौधरी, विजया रानी, किरन उपाध्याय, वंदना यादव, सत्येंद्र गुप्ता, राजेश कुमार, रमेश कुमार, मदनलाल जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।
Also read