शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता- आरपीएन सिंह

0
123

अवधनामा संवाददाता

उदित नारायण इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कुशीनगर। पडरौना नगर स्थित उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज से सेवानिवृत हुए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियो का सम्मान सामारोह का आयोजन मंगलवार को कालेज परिसर में किया गया। सेवानिवृत 40 कर्मियो को मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री व कालेज के प्रबंधक कुँवर आरपीएन सिंह ने मर्ल्यापण कर व अंग वस्त्र तथा श्रीराम चरित्र मानस प्रदान कर सम्मानित किया।

सेवानिवृत सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियो के कार्यो की सहराना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आप सभी का योगदान इस विद्यालय के विकास में रहा हैं में चाहूंगा की विद्यालय के विकास में अपने सुझाव देते रहें। आपके सुझाव को विद्यालय परिवार आत्मसात करेगा। शिक्षक कभी सेवा निवृत होता हैं। शिक्षक अपने शिक्षण काल से लेकर सेवानिवृति के बाद भी समाज के रचनात्मक कार्यो में लगा रहता हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रबंधक श्री सिंह व आगन्तुक सभी सेवा निवृत सभी शिक्षको का स्वागत किया। संचालन अनूप मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर प्रबंधक श्री सिंह के द्वारा पूजन के साथ शुरू हुआ छात्राओ ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक श्री सिंह ने स्काउट गाइड की जनपदीय व मंडलीय रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइडो को शाबासी दिया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षको में पूर्व प्रधानाचार्य सिद्धेश्वर द्विवेदी, हरीप्रताप सिंह, जगमोहन तिवारी, दरोगा सिंह, रामनिवास सिंह, दिनेश सिंह, रामअशीष सिंह, रविन्द्र मल्ल, कृष्णमोहन सिंह, विजय बहादुर लाल श्रीवास्तव, जय सिंह, जगदीश पाण्डेय, ओमप्रकाश द्विवेदी, शिवशंकर सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, राजेन्द्र राय, जयप्रकाश मल्ल, मुरलीधर पाण्डेय, धर्मदेव सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सुदीन्द्र तिवारी, कृष्णदेव शर्मा, रणबहादुर सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here