अवधनामा संवाददाता
मोतीचक बीआरसी परिसर में आयोजित रहा शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह
मोतीचक, कुशीनगर। बीआरसी मोतीचक में बुधवार को शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा व विशिष्ट अतिथि प्रमुख मोतीचक अर्चना प्रदीप सिंह रही।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि अध्यापक अपने पूरे जीवन में कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक की जिम्मेदारियां समाप्त नहीं अपितु और बढ़ जाती है। विद्यालयी जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद शिक्षक का दायित्व समाज के प्रति और बढ़ जाता है। अवकाश लेने के बाद समाज में व्याप्त बुराईयो, कुरीतियों को समाप्त करने की जिम्मेदारी आ जाती है जिसे एक आदर्श शिक्षक बखूबी निर्वहन करता है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह ने कहा कि विदाई एक सतत प्रकिया है, इससे घबराना नही चाहिए। विदाई से एक नई जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, ईमानदारी से सेवा की है। आप लोगों के द्वारा पढ़ाये हुए बच्चे डीएम, एसपी, डॉक्टर इंजीनियर बनकर समाज सेवा कर रहे है। आप लोगों के साथ मेरी शुभकामनाये है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीशमणि तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा किया गया। इस मौके पर सुभाष प्रसाद, मुखलाल, रामबदन, जयराम चौरसिया व रामरूप गुप्ता आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी जेपी मौर्य, कलमदानी सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री, राजेन्द्र सिंह जु0हा0 स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष, छेदी प्रसाद महामंत्री, मोलई प्रजापति, राजकुमार सिंह, हारून रसीद, मतियुल्लाह, अभय प्रताप, सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
Also read