अवधनामा संवाददाता
बांदा। आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आयोजित आवश्यक बैठक में रूपरेखा तय करते हुए विधानसभा तथा पोलिंग स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी निर्वाचन को लेकर बुधवार को चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर तथा बांदा जनपद के अपेक्षित जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक, पोलिंग संयोजकों की बैठक में शिक्षक एमएलसी चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक संत विलास शिवहरे ने प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए भाजपा की कामकाजी बैठक में आगामी कार्य योजना समझाई। मुख्य अतिथि के रूप में आवासी परिवाद जांच समिति विधान परिषद के सभापति, शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक तथा शिक्षक एमएलसी चुनाव के प्रदेश सह संयोजक श्री चंद्र शर्मा ने सभी से संवाद शैली में किए गए उद्बोधन में कहा की शिक्षक एमएलसी चुनाव में गुट भाग लेते थे। भाजपा पहली यह बार चुनाव लड़ रही है। हम लगातार विभिन्न चुनावों में विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। विपक्ष में कोई बचा नहीं है। विधान परिषद की 100 सीटों में से 6 रिक्त हैं और 94 में 83 सीटें भाजपा की हैं। जहां महारथी कार्यकर्त्ता हैं वहां कुछ भी मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह योजना और तकनीक का चुनाव है। ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाने का लक्ष्य पूरा करना है। बैठक को इलाहाबाद झांसी क्षेत्र शिक्षक एमएलसी चुनाव के संयोजक राजीव सिंह पारीछा ने भी संबोधित किया। जबकि संचालन और आभार प्रदर्शन बांदा भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के क्षेत्रीय सह संयोजक बाबूलाल तिवारी, हमीरपुर जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, चित्रकूट जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, हमीरपुर से प्रीतम सिंह किसान, फतेहपुर से रविंद्र पाल सिंह, प्रवीण सिंह, बबेरू विधानसभा संयोजक सुधीर कुशवाहा, तिंदवारी विधानसभा संयोजक आनंद स्वरूप द्विवेदी, राजेश सिंह परिहार, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, मयंक तिवारी महोबा, जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।