उस्का बाज़ार सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को समारोह पूर्वक बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया। उस्का बाज़ार नगर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाज़ार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर -फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सत्र की शुरुआत से ही परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की हाथों में निश्शुल्क पाठ्यपुस्तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए उन्होंने विधानपरिषद में आवाज उठाई। उन्हें खुशी है कि इस बार सत्र शुरू होते ही बच्चों को पुस्तकें मिलनी लगीं।
कहा कि परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षक तैनात हैं। अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए। बच्चों को नियमित विद्यालय भेजना चाहिए और घर पर भी शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिक्षक विधायक ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे समाज में परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास बनाने के लिए सजग रहें। विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के नवोदय विद्यालय व राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर खुशी व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत हेमंत जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन नगर क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। 14 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित कराया गया है।
साथ ही बेंच भी उपलब्ध कराया गया है। विद्यालयों के भौतिक वातावरण को सुधारने के लिए मरम्मत कराया जा रहा है। इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवस के भीतर विकास क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पुस्तकें पहुंचा दी जाएंगी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिखा पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राथमिक रेहरा के अलावा उसका प्रथम व द्वितीय, तेतरी खुर्द, रानीगंज, सेखुई, कंपोजिट उसका व परसा खुर्द के बच्चों को शिक्षक विधायक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुस्तक व चाकलेट वितरित किया गया। नितेश पांडेय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक आशीष मिश्रा, सभासद अभिषेक त्रिपाठी, विभूति अग्रहरि व मयंक पांडेय, रामेश्वर पांडेय, संतोष मिश्रा, रुपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, केतकी, रश्मि, बृजेश्वरी, दीपा सिंह, सोनी, पूनमरानी आदि सम्मिलित रहे।