शिक्षक विधायक ने किया जरूरतमंदों में कंबल का वितरण

0
23
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाज़ार के मथुरा नगर वार्ड में रविवार को  कंबल वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वार्ड के 315 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वार्ड के हरिराम, बीपत, नंदलाल, नाजिमा खातून, गुलाबी, शुशीला देवी, निर्मला, सविता आदि में कंबल का वितरण शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी और सभासद मयंक पाण्डेय द्वारा  किया गया।  ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवंटित कंबल का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश हुए।
इस अवसर पररामेश्वर पाण्डेय, राम उजागिर पाण्डेय, श्रीधर पाण्डेय, मजीबुल्लाह उर्फ मुजीब, सौरभ पाण्डेय, लेखपाल रमेश, राम सेवक गुप्ता, राम नवल पाण्डेय, लेखपाल अमित पाण्डेय, ओम प्रकाश त्रिपाठी, बदरी पांडेय, मोचन, शशि भूषण दूबे व हरिशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here