Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeसभी विकास खंडों में आयोजित हुई शिक्षक संकुल बैठकें

सभी विकास खंडों में आयोजित हुई शिक्षक संकुल बैठकें

कक्षा शिक्षण के दौरान उत्कृष्ट एवं नवाचारी शैक्षिक प्रथाओं को साझा किए जाने पर हुई चर्चा

मंगलवार को जिले के सभी‌ विकास खंडों में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में कक्षा शिक्षण के दौरान उत्कृष्ट एवं नवाचारी शैक्षिक प्रथाओं को साझा किए जाने पर चर्चा हुई।

शिक्षक संकुल की बैठकों में शिक्षक नेटवर्किंग गतिविधि ,एक सीख एक बदलाव और डिकोडिंग खेल गतिविधियों पर चर्चा हुई।

भादर की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर में प्र अ रामबरन के संयोजन में हुई। संकुल शिक्षक उमेश त्रिपाठी ने एजेंडे के बिंदुओं की जानकारी दी। दिनेश कुमार तिवारी, अतुल मिश्रा, विक्रम उपाध्याय, ब्रह्मा सुधा तिवारी आदि ने कक्षा शिक्षण के दौरान एक माह के भीतर हुए बदलावों के अनुभव साझा किए।

सहायक अध्यापक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव भारती ने सभी शिक्षकों से विद्यालय में होने वाली शैक्षिक गतिविधियों में अभिभावकों को शामिल करने की अपील की और कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति जितनी अधिक क्रियाशील होगी, बच्चों की नियमित उपस्थिति,शत प्रतिशत नामांकन और शैक्षिक सम्प्राप्ति में उतनी अधिक मदद मिलेगी।

प्र अ कुसुम मिश्र, वरुण बरनवाल, अखिलेश सिंह, गणेश प्रसाद शर्मा, अनिल कुमार दुबे, विकास जायसवाल, संजय कुमार,शिखा यादव,अभयराज,संगीता देवी आदि मौजूद रहे।

भेंटुआ संवाद के अनुसार गैरिकपुर न्याय पंचायत की शिक्षण संकुल बैठक कंपोजिट विद्यालय हरिपुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अमर बहादुर सिंह ने की।

बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने अनुभव को साझा किया।

बैठक में शिक्षक संकुल प्रदीप कुमार यादव ने संचालन किया। शिक्षण संकुल ज्ञान प्रकाश, राजकुमार, हेमचंद पांडेय, अरुण तिवारी, ननकू ऊ , विद्या सिंह, सर्वेश कृष्ण यादव मोहम्मद खुर्शीद, सुमन देवी, हरिपाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular