टैक्सी चालक ने वृद्ध को मारी जोरदार टक्कर

0
69

 

अवधनामा संवाददाता

बृद्ध की पुत्री ने कोतवाली पुलिस को दिया शिकायती पत्र

मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की लगायी गुहार

ललितपुर। शहर के मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती निवासी अंकिता बबेले पुत्री सुरेश प्रसाद बबेले ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये टैक्सी चालक पर तेजी व लापरवाही से टैक्सी चलाते हुये उसके पिता को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज कराया है। अंकिता बबेले ने मोहल्लेवासियों के साथ कोतवाली पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि बीती 24 जुलाई को उसके पिता 58 वर्षीय सुरेश प्रसाद बबेले सुबह करीब 5.30 बजे घूमने निकले हुये थे। जैसे ही वह जिला पंचायत के आगे कॉफी हाऊस केे पास पहुंचे तो पीछे से आ रही टैक्सी संख्या यूपी 94 टी 2167 जिसे टैक्सी चालक तेजी व लापरवाही से चला रहा था ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से उसके पिता को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन सिर में गंभीर चोटें होने के चलते झांसी के बाद उन्हें ग्वालियर स्थित बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीडि़ता ने बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर है और वह बेन्टीलेटर पर हैं। अब पीडि़ता ने टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र देते हुये आशा पुरोहित, नैंसी जैन, सुनील रिछारिया, संजीव खरे, अमित शुक्ला, विवेक कुमार बबेले, मोनू रिछारिया, तरूण जैन, मोहित शर्मा, पुष्पेन्द्र जैन, हिमांशु जैन, अमित दुबे, प्रहलाद रावत, अखिलेश रिछारिया के अलावा अनेकों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here