अवधानामा संवाददाता
एसएमबीएल पीजी कालेज मथौली के मेधावी छात्र तौकीर उर्दू में तो नीलम गृह विज्ञान विषय में किया है टॉप
मथौली बाजार, कुशीनगर। मुरलीधर भागवत लाल पीजी कालेज के दो मेधावी छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय टॉप करने पर राज्यपाल उ.प्र. व विश्वविद्यालय की कुलपति ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। दोनों छात्रों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डॉ राज श्रीवास्तव व प्राचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दिया।
दी.द. गो.वि.वि. गोरखपुर के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के ऑनलाइन उपस्थिति के मध्य विश्विद्यालय की कुलपति प्रो पूनम पंत ने नीलम मद्धेशिया को एम ए स्तर पर गृह विज्ञान विषय व तौकीर अहमद को उर्दू विषय में विश्वविद्यालय टॉप करने दीक्षा भवन में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो विश्वनाथ तिवारी, गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एशप्रा के निदेशक, गैलेंट सरिया के निदेशक, कुलसचिव इत्यादि उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के निदेशक प्रबंधक डॉ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, उप प्राचार्य शकील अफगन, रमेश यादव, अभय सिंह, डॉ फरीद, सुधीर चौहान, रजनीश पांडेय, मांडवी श्रीवास्तव, फरीदा, माला यादव, प्रियंका पांडेय, अशोक कुमार, सत्यप्रकाश, जितेंद्र, सौरभ पांडे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इत्यादि ने बधाई देते हुए इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।