Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeसफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का तरीका बताया

सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का तरीका बताया

 

 

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर। वॉश इंस्टीट्यूट ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की कार्य सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग करने का तरीका बताया गया।
कोर्ट रोड स्थित एक होटल में संस्था वॉश इंस्टीट्यूट नई दिल्ली ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की कार्य सुरक्षा को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर मंे वॉश इंस्टिट्यूट दिल्ली शाखा से डॉ.आकांशा वर्मा ने सफाई कर्मियों को सुरक्षा रखने के लिए टिप्स दिये। इस दौरान वॉश इंस्टिट्यूट ने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का तरीका बताया, ताकि सफाई के दौरान किसी भी बड़ी दुर्घटना से वह खुद को सुरक्षित रख सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक अतीउर्रहमान ने बताया कि सेप्टिक टैंक में कार्बन मोनो ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, मीथेन सहित अन्य जरूरी गैस रहती है। ऐसे में यदि कोई कर्मचारी सफाई कार्य के दौरान दुर्भाग्यवश टैंक में गिर जाता है, तो उसकी मौत हो सकती है। इसलिए किसी भी सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सबसे पहले उसके ढक्कन को हटाए और मीटर से जहरीली गैस का पता करें। इस दौरान कर्मचारियों को गैस मास्क, हेलमेट, बॉडी सूट, ट्राईपेट जैंटिंग व एक्शन मशीन के उपयोग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक इंद्रपाल, चंद्रपाल सहित वॉश इंस्टीट्यूट की सहारनपुर शाखा के कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार, रीता चौहान, संजीव कुमार, वीरभान, आशा, प्रिया चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular