टाटानगर-हटिया स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई को रहेगी रद्द

0
76

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत मूरी चांडिल रेलखंड पर विकास कार्य के लिये मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 14 जुलाई को दो ट्रेने रद्द रहेंगी। इसमें ट्रेन संख्या 08151 और 08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू पैसेंजर के साथ ट्रेन संख्या 08195 और 08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में कोच संयोजन में बदलाव किया है। इस दौरान रेलवे ने ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस की 14 जुलाई के कोच संयोजन में बदलाव किया है। इसके तहत जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के 02 कोच एवं वीपीएच का 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here