टाटा पॉवर ने अयोध्या में ई-मोबिलिटी समाधानों का विकास किया

0
265

महत्वपूर्ण मार्गों पर चार्जिंग प्वाईंट उपलब्ध कराए

अयोध्या: इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी, टाटा पॉवर और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) ने शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इस रणनीतिक गठबंधन का उद्देश्य अयोध्या में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में तेजी लाना और परिवहन के सस्टेनेबल साधनों को बढ़ावा देना है।इस परियोजना द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अयोध्या और नजदीकी मुख्य शहरों के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित की गई है। महत्वपूर्ण मार्गों, जैसे एनएच27 द्वारा अयोध्या से लखनऊ के बीच, एनएच330 द्वारा अयोध्या से राय बरेली के बीच, एनएच330 द्वारा अयोध्या से प्रयागराज के बीच और एनएच27 द्वारा अयोध्या से गोरखपुर के बीच स्थित ये स्टेशन यात्रियों और यहाँ के स्थानीय लोगों के यात्रा के अनुभवों में काफी सुधार ले आएंगे।
21 मार्च, 2024 को अयोध्या में कलेक्टर कार्यालय, एमएलसीपी पार्किंग में इन स्टेशनों का आधिकारिक अनावरण कर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अयोध्या और टाटा पॉवर के गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस दूरदर्शी परियोजना के लिए अपने सहयोग का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में मुख्य शहरों को जाने वाले चार इलेक्ट्रिक वाहनों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मौजूद महत्वपूर्ण अतिथियों में अयोध्या के कमिश्नर, श्री गौरव दयाल और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) के वाईस चेयरमैन, श्री अश्विनी पांडे ने स्थानीय अधिकरणों का प्रतिनिधित्व किया। टाटा पॉवर की ओर से श्री दीपेश नंदा, प्रेसिडेंट-रिन्युएबल्स, सीईओ एवं एमडी- टीपीआरईएल के साथ श्री वीरेंद्र गोयल, हेड बिज़नेस डेवलपमेंट (ईवी), श्री रामकृष्ण सिंह – हेड- बिज़नेस ऑपरेशंस (ईवी) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। टाटा पॉवर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशंस परियोजना को पूरा करने की आज की उपलब्धि एक हरित भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्टेशन इनोवेशन और पर्यावरण का ख्याल रखने का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में यह अभियान नेट जीरो उत्सर्जन की ओर हमारे देश की गति तय करेगा। आवागमन के सस्टेनेबल समाधानों को बढ़ावा देकर हम न केवल स्थानीय परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं, अपितु देश को हरित भविष्य की ओर ले जाने के उद्देश्य में अपना योगदान भी दे रहे हैं। हम मिलकर सभी के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य को आकार दे रहे हैं।’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here