टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में HBX का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया

0
102

Tata Motors unveils concept model of HBX at Auto Expo

Tata Motors Micro SUV HBX: टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी HBX के बारे में एक टीजर जारी किया है जिससे इसकी खूबियों का अंदाजा लगता है. कंपनी आज यानी सोमवार को इसकी पूरी झलक दिखाएगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है.

कंपनी इस माइक्रो एसयूवी Tata HBX को जल्द लॉन्च भी करेगी. टाटा मोटर्स का दावा है कि यह माइक्रो एसयूवी हर वर्ग को पसंद आएगी. गौरतलब है कि यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी होगी,जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने 21 अगस्त 2021 को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये एचबीएक्स का पहला टीजर वीडियो जारी करके इस बात का खुलासा किया, कि वह जल्द ही अपनी इस छोटी एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है.

पिछले साल आया था कॉन्सेप्ट मॉडल

वहीं कंपनी की इस एसयूवी को देश की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. गौरतलब है कि टाटा एचबीएक्स के फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है. पिछले साल टाटा एचबीएक्स के कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया था. माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल पर ही आधारित होगा. वहीं जिस तरह कंपनी ने इसके टीजर वीडियो में संकेत दिये हैं, उससे लगता है कि इसका नाम टाटा HBX ही रखा जाएगा.

ये हो सकते हैं शानदार फीचर्स

टीजर से यह पता चलता है कि Tata HBX में उसी तरह से डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) होंगे, जैसा कि Tata Harrier और Tata Safari मॉडलों में दिए गए हैं. इस डीआएल के नीचे हेडलैम्प क्लस्टर होगा. कंपनी ने संकेत दिया है कि ‘एक जगह सबकुछ’ होगा यानी इसकी डिजाइन में काफी विविधता होगी.

टाटा एचबीएक्स के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह काफी मस्कुलर होगा और इसकी टायर और रियर लुक काफी आकर्षक हो सकती है. इस माइक्रो एसयूवी में खास रियर और फ्रंट बंपर के साथ ही स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रैपअराउंड टेल लैंप के साथ ही ट्रेंडी अलॉय व्हील्ज देखने को मिल सकते हैं.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत काफी आकर्षक रखेगी और इसका मुकाबला Mahindra KUV 100 तथा Maruti Suzuki इग्निस से हो सकता है. Live TV

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here