टाटा मोटर्स जम्‍मू एवं कश्‍मीर के स्‍मार्ट शहरों को सार्वजनिक परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल समाधान प्रदान करेगी

0
106
• टाटा मोटर्स 200 स्‍टैण्‍डर्ड फ्लोर, 12-मीटर और 9-मीटर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन और रख-रखाव करेगी
• टाटा स्‍टारबस का डिजाइन उन्‍नत है और आरामदेह यात्रा के लिये उसमें श्रेणी की सर्वश्रेष्‍ठ खूबियाँ हैं
• टाटा मोटर्स की ऑर्डर बुक में 3800 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं
जम्‍मू : भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की है कि उसे जम्‍मू स्‍मार्ट सिटी लिमिटेड का जम्‍मू और श्रीनगर के लिये 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का आदेश मिला है। टाटा मोटर्स जम्‍मू और कश्‍मीर के जुड़वाँ राजधानी शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिये एक रणनीतिक गठजोड़ किया है। यह गठजोड़ जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग की एक पहल का हिस्‍सा है, जिसके तहत जम्‍मू और श्रीनगर के लिये सार्वजनिक परिवहन का पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक रूप से अनुकूल नेटवर्क स्‍थापित होना है।
पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन के लिये जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार की पहल के हिस्‍से के तौर पर 9-मीटर की 150 और 12-मीटर की 50 स्‍टारबस इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की जाएगी। अनुबंध के अनुसार, टाटा मोटर्स 12 साल की अवधि के लिये टाटा स्‍टारबस इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन और रख-रखाव करेगी।
इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार के मुख्‍य सचिव, श्री अरूण मेहता ने कहा कि, ‘’प्रदूषण-रहित सार्वजनिक परिवहन की ओर बढ़ते रूझान के साथ, जम्‍मू और श्रीनगर के नागरिकों को परिवहन का एक हरित समाधान चाहिये। हमें सार्वजनिक परिवहन की अपनी आवश्‍यकताओं के लिये टाटा मोटर्स के साथ अपनी भागीदारी को फिर से बहाल करते हुए खुशी हो रही है। यह इलेक्ट्रिक बसें न केवल यातायात का माध्‍यम होंगी, बल्कि जम्‍मू एवं कश्‍मीर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में भी सहायक होंगी।‘’
जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार के प्रधान सचिव, एचयू एवं डीडी, श्री धीरज गुप्‍ता ने कहा कि, ‘’इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन का भविष्‍य हैं, क्‍योंकि वे पर्यावरण के अनुकूल हैं, शहरी वातावरण के लिये आदर्श हैं और प्रदूषण का स्‍तर कम करने में योगदान देते हैं।‘’
इस अवसर पर टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी, श्री असीम मुखोपाध्‍याय ने कहा कि, ‘’अनुकूल सार्वजनिक परिवहन इस समय की जरूरत है और हमें खुशी है कि टाटा मोटर्स को जम्‍मू एवं कश्‍मीर में या‍तायात करने वालों की सेवा करने का अवसर मिला है। हमारी अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक बसें ऐसी आधुनिक खूबियों से सुसज्जित हैं, जो सुरक्षित और आरामदेह यात्रा को परिभाषित करती हैं। हमें पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान प्रदान करने के जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार के विचार में सहयोग देने की खुशी है।‘’
2019 से जम्‍मू एवं कश्‍मीर में टाटा मोटर्स की 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और कंपनी ने भारत के कई शहरों में कुल 715 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है, जो कि 95% से ज्‍यादा के अपटाइम के साथ कुल मिलाकर 40 मिलियन किलोमीटर से ज्‍यादा चल चुकी हैं। कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड (सीईएसएल) के टेंडर के हिस्‍से के तौर पर टाटा मोटर्स को दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) से 1500 इलेक्ट्रिक बसों, वेस्‍ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डब्‍ल्‍यूबीटीसी) से 1180 इलेक्ट्रिक बसों और बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) से 921 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर मिल चुके हैं। टाटा मोटर्स की अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं ने वैकल्पिक ईंधन की टेक्‍नोलॉजी से सशक्‍त अभिनव यातायात समाधानों की इंजीनियरिंग के लिये लगातार काम  किया है, जिनमें बैटरी-इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्‍नोलॉजी आदि सम्मिलित हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here