टाटा मोटर्स ने ऑल-न्यू इंट्रा वी70 पिकअप, इंट्रा वी20 गोल्ड पिकअप और ऐस एचटी+ लॉन्च किया

0
386

यह स्वामित्व की कम लागत के साथ छोटे कमर्शल वाहनों या पिकअप को ज्यादा एफिशिएंट, फंक्‍शनल और उपयोगी बनाता है

मुंबई : भारत में कमर्शल वाहनों के सबसे बड़े निर्माता टाटा मोटर्स ने ऑल-न्यू इंट्रा वी70, इंट्रा वी20 गोल्ड और ऐस एचटी+ को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने माल या सामान को प्रभावी ढंग से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की प्रतिबद्धता के साथ यह गाडि़यां पेश की हैं। इन नए वाहनों को भारी सामान कम लागत में लंबी दूरी तक पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इन वाहनों में अपनी श्रेणी के बेहतरीन फीचर्स हैं। इन गाड़ियों का प्रयोग कई कामों के लिए किया जाता है। यह शहरों और गांवों में ट्रांसपोर्टर्स को बेहतर मुनाफा और उत्पादकता मुहैया कराती है। टाटा मोटर्स ने लोकप्रिय इंट्रा वी50 और ऐस डीजल व्हीकल्स का नया वर्जन लॉन्च किया। इसे स्वामित्व की कम लागत के साथ ईंधन की कम खपत करने के लिए फिर से बनाया गया है। नई गाडि़यों के लॉन्‍च के साथ टाटा मोटर्स ने नए कमर्शल वाहन और पिकअप की बड़ी रेंज पेश की है। इससे उपभोक्ता अपनी जरूरतों के हिसाब से आदर्श वाहन पसंद कर सकते हैं। अब देश भर में इन वाहनों की बुकिंग टाटा मोटर्स सीवी डीलरशिप पर खुल गई है।

टाटा मोटर्स के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री गिरीश वाघ ने इन वाहनों को लॉन्‍च करते हुए कहा, “तरह-तरह का सामान इधर से उधर ले जाने के लिए ये वाहन आदर्श समाधान मुहैया कराते हैं। हमारे छोटे कमर्शल वाहन और पिकअप उपभोक्ताओं को उनकी कमाई का साधन मुहैया कराते हैं। इन वाहनों को अपने उपभोक्ताओं की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। आज लॉन्च की गई गाड़ियों में प्रमुख फीचर्स जोड़े गए हैं। जिन लोगों को अपने सामान को काफी प्रभावी ढंग से इधर से उधर पहुंचाने की जरूरत होती है, उनकी तरफ से इस तरह के व्हीकल्स की काफी डिमांड है। ईंधन की खपत को कम से कम रखने के लिए इन गाड़ियों को डिजाइन किया गया है। इससे लंबी दूरी तक ज्यादा माल पहुंचाया जा सकता है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण, फलती-फूलती ई-कॉमर्स की व्यवस्था, खपत में बढ़ोतरी, एक हब पर केंद्रित माल के वितरण का मॉडल विकसित हुआ है, लेकिन अब तक माल को बेहतरीन ढंग से एक जगह तक पहुंचाने में सक्षम और प्रभावी ट्रांसपोर्टेशन को उतना महत्व नहीं दिया गया है। कंपनी का हर वाहन माल को विश्वसनीय और सुरक्षित ढंग से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही ये वाहन मालिकों के साथ व्यक्तिगत उपभोक्ताओं को बेहतर वाणिज्यिक लाभ प्रदान करते हैं। कंपनी के वाहन भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की बुनियादी जरूरतों को पूरा करते है।”

मजबूत और विश्वसनीय वाहनों के अलावा, टाटा मोटर्स के उपभोक्ता कंपनी की ओर से मिलने वाली कई बेहतरीन सेवाओं से कई तरह के लाभ और मानसिक सुकून हासिल कर सकते हैं। इससे भारत के सबसे बड़े सर्विस नेटवर्क का उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। प्रभावी ढंग से बेड़े का प्रबंधन करने के लिए लोग नए जमाने के टेलीमैटिक्स सिस्टम फ्लीट ऐज का फायदा उठा सकेंगे। उन्हें सालाना मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट की सुविधा मिलेगी। इससे वाहन का संचालन ज्यादा लंबे समय तक किया जा सकेगा। वाहनों के स्पेयर पार्ट्स भी ज्यादा आसानी से मिल सकेंगे। इसके अलावा कंपनी का संपूर्ण सेवा 2.0 प्रोग्राम उपभोक्ताओं की संतुष्टि और बिना किसी परेशानी के वाहन के स्वामित्व का अहसास दिलाना सुनिश्चित करता है। इससे टाटा मोटर्स की उपभोक्ताओं की संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिलता है।

इन

प्रमुख फीचर्स-इंट्रा वी 70

ü माल भरने के लिए ज्यादा जगह 1700 किलो

ü 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ 220 एनएम के टॉर्क से लैस

ü सामान रखने के लिए ज्यादा जगह 2960 एमएम

नए वाहनों की पेशकश के साथ इनकी उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए, लोगों में जागरूकता बढ़ाने और ब्रैंड रिकॉल के लिए काफी उद्देश्यपूर्ण मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू किया गया। इस प्रभावी कैंपेन में डिजिटल टेक्‍नोलॉजी का लाभ उठाया गया है। कैंपेन में सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ किसी प्रभावी शख्सियत से ब्रैंड का प्रचार कराना भी शामिल है। इसके साथ कंपनी की पारंपरिक मार्केटिंग और विज्ञापन माध्यमों में अच्छी मौजूदगी है।
टाटा इंट्रा वी70 : सामान भरने की ज्यादा जगह और अपनी श्रेणी में बेहतरीन क्षमता

प्रमुख विशेषताएं-इंट्रा वी गोल्ड

ü 800 किमी की अधिकतम रेंज

ü 1200 किलो तक माल भरा जा सकता है

ü इसकी अपनी श्रेणी में सबसे लंबी 2690 एमएम की लोड बॉडी है

नई जेनरेशन का इंट्रा पिकअप पिकअप की विशेषताओं को नए सिरे से पारिभाषित करता है। इसमें गाड़ी बेहतरीन ढंग से चलाने की क्षमता बढ़ जाती है। ज्यादा से ज्यादा माल भरा जा सकता है। इसका ग्राउंड क्लिय़रेंस काफी हाई है। इसका डाइव ट्रेन भी काफी पावरफुल है। यह 1.5 लीटर के विश्वसनीय डीजल इंजन से लैस है। यह फ्लीट ऐज टेलीमेटिक्स सिस्टम के साथ मिलता है। इसकी 9.7 फीट की सबसे लंबी बॉडी है। इसके केबिन में बैठने में ड्राइवर को कार जैसा आराम मिलता है। ड्राइविंग में थकान का अहसास बिल्कुल नहीं होता।

टाटा इंट्रा वी20 गोल्ड बाई-फ्यूल : 800 किमी से ज्यादा की बेमिसाल रेंज और 1200 किलोग्राम सामान भरने की क्षमता

भारत का पहला और इकलौते बाइ-फ्यूल पिकअप की अवधारणा बिना किसी हड़बड़ी या बैचेनी के सहजता से माल इधर से उधर पहुंचाने के लिए की गई। यह सभी तरह की सड़कों पर बड़ी शान से चलती है। यह अपनी पूरी क्षमता और सीएनजी से होने वाले मुनाफे का लाभ उठाती है। प्रभावी फ्लीट मैनेजमेंट के लिए यह फ्लीट ऐज टेलीमैटिक्स सिस्टम से लैस है। पिकअप में 1200 किलो तक माल भरा जा सकता है। इसमें तीन सीएनजी टैंक लगे है, जिससे यह वाहन कहीं भी जा सकता है। इससे यूजर्स को काफी मुनाफा भी होता है।

प्रमुख फीचर्स-ऐस एचटी+

ü इसमें 900 किलो तक सामान भरा जा सकता है

ü इसमें विश्वसनीय 800 सीसी डीजल इंजन के साथ 35 बीएचपी पावर और 85 एनएम टॉर्क है

ü इस श्रेणी में सबसे लंबी डेक ऐस एचटी की है

टाटा ऐस एचटी +: अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा मुनाफा देने के लिए यह जबर्दस्त पसंद है
यह भारत का सबसे सफल कमर्शल व्हीकल है। 20 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने इसे खरीदा है। यह टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन की उच्‍च पावर और एफिशिएंसी के साथ मिलता है। इसमें लंबी लोड बॉडी होने के साथ ही 900 किलो तक माल भरा जा सकता है। इसमें लोगों को मेंटेनेंस की कम लागत और ज्यादा मुनाफा मिलता है। यह दोतरफा लाभ प्रदान करता है। इसमें पिकअप की तरह पावर और परफॉर्मेंस मिलती है, वहीं इसमें टाटा ऐस की ऑपरेटिंग इकनॉमिक्स है।

इसके साथ ही टाटा इंट्रा वी50 में उत्सर्जन के मामले में अब ग्राहकों के अनुकूल टेक्‍नोलॉजी की पेशकश की गई है। इससे उपभोक्ताओं के लिए स्वामित्व की लागत काफी कम आती है। ऐस डीजल अलग-अलग रेंज की ड्यूटी साइकिल से काफी बेहतर ढंग से तालमेल बैठाता है। इससे ज्यादा बेहतरीन और आदर्श परफॉर्मेंस मिलती है और उपभोक्ताओं को काफी मानसिक सुकून मिलता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here