टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया ‘ट्रक उत्‍सव

0
239

 अपने अत्‍याधुनिक मोबिलिटी समाधानों को दिखाने के लिये ग्राहकों से जुड़ने का एक अनूठा कार्यक्रम

नये टाटा एलपीटी 1916 का अनावरण किया, जिसे फ्लीट मालिकों को सबसे ज्‍यादा मुनाफा देने के लिये डिजाइन किया गया है

मुंबई: भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने ‘ट्रक उत्‍सव’ के लॉन्‍च की घोषणा की है, जोकि ग्राहकों से जुड़ने की एक अनूठी पहल है। ट्रक उत्‍सव की मदद से कंपनी अपने नये वाहनों और परिवहन समाधानों पर जागरूकता बढ़ाना चाहती है और अनूठी मूल्‍य-वर्द्धित सेवाओं वाले, अभिनव एवं टेक्‍नोलॉजी के मामले में अत्‍याधुनिक ट्रक प्रदर्शित करना चाहती है। टाटा मोटर्स ने श्रेणी में अग्रणी नये एलपीटी 1916 का अनावरण भी किया है, जिसे ग्राहकों के मुनाफे के मामले में नये मापदण्‍ड स्‍थापित करने के लिये इंजीनियर किया गया है। ट्रक उत्‍सव के माध्‍यम से ग्राहकों को टाटा मोटर्स के अत्‍याधुनिक परिवहन समाधानों का फायदा मिलेगा, जिन्‍हें उनकी खास जरूरतों के अनुसार बनाया गया है और ग्राहकों को वाहन की आसान एवं सुविधाजनक फाइनेंसिंग के लिये फाइनेंसिंग पार्टनर्स से मिलने का मौका भी मिलेगा। ट्रक उत्‍सव दिल्‍ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बेंगलुरु, जयपुर और चेन्‍नई, आदि शहरों में आयोजित होगा।

ट्रक उत्‍सव में प्रदर्शित, टाटा एलपीटी 1916 अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पेलोड की पेशकश करता है, जिससे फ्लीट के मालिकों को ज्‍यादा आमदनी और फायदा होता है। यह 3.3 लीटर के प्रमाणित और ईंधन बचाने वाले डीजल इंजन से पावर्ड है और वॉकथ्रू एलपीटी केबिन के साथ आता है, जिसे डे और स्‍लीपर कॉन्फिग्‍युरेशंस में ड्राइवर के आराम का ध्‍यान रखकर डिजाइन किया गया है। एलपीटी 1916 को सबसे ज्‍यादा मुनाफा और भरोसा सुनिश्चित करने के लिये इंजीनियर किया गया है और इसमें क्रूज़ कंट्रोल, गियर शिफ्ट एडवाइज़र, ड्यूअल-मोड फ्यूल इकोनॉमी स्विच, लो-रोलिंग-रेसिस्‍टेन्‍स टायर्स और इंजन ब्रेक जैसी नई-नई खूबियाँ हैं।

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स में ट्रक्‍स के बिजनेस हेड श्री राजेश कौल ने कहा, “टाटा मोटर्स में ग्राहकों पर केन्द्रित परिवहन समाधान प्रदान करने के लिये हमारा समर्पण हमारे हर काम को बढ़ावा देता है। हमारा नया प्रोग्राम ट्रक उत्‍सव ऐसा आयोजन है, जो अपने महत्‍वपूर्ण ग्राहकों तथा भागीदारों से जुड़ने के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस शो का मुख्‍य आकर्षण है नया टाटा एलपीटी 1916, जो अपने सेगमेंट में ग्राहक के फायदे के मामले में सबसे ऊँचे मानक स्‍थापित करेगा और ईंधन बचाने वाले पावरट्रेन तथा श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ खूबियों से लैस है। ट्रक उत्‍सव अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिये हमें सबसे बढ़िया प्‍लेटफॉर्म देता है, जहाँ बहुमूल्‍य जानकारियों और भागीदारियों को बढ़ावा मिलता है। इस खास आयोजन में हम अपने ग्राहकों के साथ दिलचस्‍प बातचीत के लिये उनका स्‍वागत करने के लिए तत्‍पर हैं।”

टाटा मोटर्स के ट्रकों की श्रृंखला सात दशकों से ज्‍यादा समय से राष्‍ट्र-निर्माण में सहायक रही है। कंपनी बीएस6 फेज़ 2 के अनिवार्य नियमों से आगे बढ़कर वाहनों को ज्‍यादा खूबियों, सक्षम पावरट्रेन्‍स और अधिक समृद्ध मूल्‍य–वर्द्धनों से ‘बम्‍पर टू बम्‍पर’ अपग्रेड कर चुकी है। फ्लीट के मालिक श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ वाहन खरीदने के अलावा बेहतर ईंधन क्षमता, परिचालन की कम लागत, वाहन के ऊँचे अपटाइम, वाहन की रियल-टाइम में निगरानी और फ्लीट को कुशलतापूर्वक चलाने के एनालि‍टिक्‍स का भी आनंद लेते हैं।

कंपनी ने उद्योग में कई पहलें की हैं, जैसे कि विश्‍व-स्‍तरीय केबिन्‍स, अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा भार वहन की क्षमता वाले वाहन, बॉडी के सबसे सही स्‍टाइल्‍स, ज्‍यादा लंबे डेक्‍स, नई खूबियाँ और कई पावरट्रेन्‍स, जो ग्राहकों को चुनने के कई विकल्‍प देते हैं। वाहन श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ ईंधन दक्षता, प्रदर्शन एवं ड्राइविंग की योग्‍यता, ड्राइवर के लिये ज्‍यादा आराम, सर्विसिंग के बड़े अंतरालों और फ्‍लुड बदलने की अधिक आवृत्ति के साथ आते हैं। 4जी इनेबल्‍ड कनेक्टिविटी और फर्मवेयर ओवर-द-एयर (एफओटीए) क्षमता के साथ कंपनी ने कनेक्टिविटी को अगले स्‍तर पर पहुँचाया है। इन सभी को भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद बिक्री एवं सेवा नेटवर्क का सहयोग मिलता है, जिसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञ होते हैं और इसे टाटा के असली पुर्जों की आसान उपलब्‍धता का समर्थन प्राप्‍त है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here