टाटा मोटर्स ने 100 स्‍टारबस ईवी के साथ बेंगलुरु के शहरी यातायात को इलेक्ट्रिफाई किया

0
222

 

बीएमटीसी ने आम लोगों के लिए आरामदायक, उत्‍सर्जन से रहित यातायात के लिये टाटा मोटर्स की अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है

बेंगलुरु: कमर्शियल वाहन बनाने वाली, भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) को टेक्‍नोलॉजी के मामले में आधुनिक स्‍टारबस ईवी की आपूर्ति की है। इस तरह टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु में इलेक्ट्रिफाइड सार्वजनिक परिवहन को तेजी दी है। टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लि. और बीएमटीसी के बीच अनुबंध के मुताबिकएक बड़े ऑर्डर के तहत, यह एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। इस अनुबंध के तहत 921 अत्‍याधुनिक 12-मीटर लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन एवं रख-रखाव 12 वर्षों की अवधि तक होना है। टाटा स्‍टारबस ईवी एक घरेलू नवाचार है, जिसे बीएमटीसी की गाडि़यों के पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है। इसका डिजाइन बेहतरीन है और इसमें श्रेणी के सबसे बढि़या फीचर्स हैं, जोकि पर्यावरण के अनुकूल यात्रा एवं आरामदायक अनुभव देते हैं। मेक इन इंडिया और आत्‍मनिर्भर भारत की पहलों को देखते हुए, शून्‍य-उत्‍सर्जन वालीयह इलेक्ट्रिक बसें अगली पीढ़ी के आर्किटेक्‍चर पर विकसित हुई हैं। यह बेंगलुरु शहर में सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक अंत:शहरी यात्रा के लिये आधुनिक बैटरी सिस्‍टम्‍स से पावर्ड हैं।

टाटा मोटर्स की स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन कर्नाटक के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री सिद्धारमैया ने किया। उनके साथ कर्नाटक के माननीय उप मुख्‍यमंत्री श्री डी.के. शिवकुमार, कर्नाटक सरकार में परिवहन एवं मुजाराई के माननीय मंत्री और बीएमटीसी के चेयरमैन श्री रामालिंगा रेड्डी, शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रिजवान अरशद, सुश्री कला कृष्‍णस्‍वामी, आईपीएस, डायरेक्‍टर (एस एण्‍ड वी), बीएमटीसी और सुश्री जी. सत्‍यवती, आईएएस, प्रबंध निदेशक, बीएमटीसी मौजूद रहे।

इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, सुश्री जी. सत्‍यवती, आईएएस, प्रबंध निदेशक, बीएमटीसी ने कहा, ‘‘हम शहर में टाटा की इलेक्ट्रिक बसों के प्रोटोटाइप ट्रायल्‍स की सफलता के बाद टाटा मोटर्स की अत्‍याधुनिक बसों को लाकर बहुत खुश हैं। इन इलेक्ट्रिक बसों का शानदार प्रदर्शन अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और अपने नागरिकों के जीवन की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने के लिये बीएमटीसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह बसें न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल परिवहन में योगदान देंगी, बल्कि शहर के आम लोगों के लिये आवाज से रहित और आरामदायक यातायात की पेशकश भी करेंगी।’’

इस कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए, टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के सीईओ और एमडी श्री असीम कुमार मुखोपाध्‍याय ने कहा, ‘‘हम बीएमटीसी के फ्लीट में अपने सबसे बेहतरीन स्‍टारबस ईवी को देखकर बहुत खुश हैं। बेंगलुरु के नागरिकों के लिये हमारी पेशकश अत्‍याधुनिक एवं पर्यावरण के अनुकूल पेशकशों के लिये हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें विश्‍वास है कि हमारी बसों से बीएमटीसी का फ्लीट और भी मजबूत होगा और सार्वजनिक परिवहन सुरक्षित, आरामदायक, टेक्‍नोलॉजी से चलने वाला होगा और इससे ऊर्जा की बचत होगी। इन बसों का विकास एवं उत्‍पादन अत्‍याधुनिक कारखानों में किया गया है और ये विभिन्‍न स्थितियों में चलने के लिए कठोरता से परखे गए हैं और पूरी तरह सत्‍यापित हैं।’’

टाटा मोटर्स ने अब तक भारत के कई शहरों में 1500 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है। यह बसें कुल मिलाकर 10 करोड़ किलोमीटर से ज्‍यादा चल चुकी हैं और इनका अपटाइम 95% से ज्‍यादा का रहा है। टाटा स्‍टारबस ईवी एक अत्‍याधुनिक ई-बस है, जो शहरी यातायात के लिये नये मापदण्‍ड तय करती है। अपने फुल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ यह अत्‍याधुनिक वाहन ऊर्जा की खपत को सबसे उचित बनाता है, जिससे ऊर्जा का कम इस्‍तेमाल होता है और परिचालन का खर्च भी कम होता है। इसमें चढ़ने की सुविधा, आरामदायक सीटिंग और ड्राइवर के अनुकूल परिचालन जैसी खूबियाँ हैं और शून्‍य उत्‍सर्जन भी सुनिश्चित होता है।इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्‍यूशन, एयर सस्‍पेंशन, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम, पैनिक बटन, आदि जैसे एडवांस्‍ड फीचर्स से लैस, यह बस अपने यात्रियों के आराम और सुरक्षा को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देती है। यह इलेक्ट्रिक बस अधिक शुद्ध सार्वजनिक परिवहन के लिये प्रतिबद्धता दिखाती है और शहरी यात्रियों की परिवहन सम्‍बंधी आवश्‍यकताओं के लिये भी सबसे उचित पसंद है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here