टाटा मोटर्स ने अपने प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू की

0
472
Construction site with cranes

तकनीकी रूप से बेहद उन्‍नत और खूबियों से भरपूर पहले प्राइमा 2830. टीके वीएक्स ट्रक की डिलीवरी अरायाही इंफ्रा को दी गई

टाटा प्राइमा2380. टीके वीएक्स के अपनी श्रेणी में बेहतरीन फीचर्स

ü ड्राइवर मॉनिटिरिंग सिस्टम

ü ऑटोमैटिक ट्रैक्शन कंट्रोल

ü हिलस्टार्ट असिस्ट

ü मल्टीमोड एफई(फ्यूल एफिशिएंसी) स्विच

ü कैमरा बेस्ड पार्क असिस्ट सिस्टम

ü इनबिल्ट टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम

ü फ्यूल मॉनिटरिंग सिस्टम

ü सुविधा के लिहाज से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राइवर सीट

ü एचवीएसी यूनिट

ü इंजन ब्रेक

ü टीएचयू एक्सेल

मुंबई : भारत में व्यावसायिक वाहनों के सबसे बड़े निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने अत्‍याधुनिक टाटा प्राइमा वीएक्‍स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस ट्रक में सबसे बेहतरीन सुरक्षा खूबियां दी गई हैं। ये टिपर ट्रक उच्च उत्पादकता के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। डाइवर और वाहन की सुरक्षा के लिए यह बेहतरीन सुविधाओं और फीचर्स के साथ मिलते हैं। अब प्राइमा रेंज की गाड़ियां ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए एलएक्स और वीएक्स ट्रिम्स में उपलब्‍ध हैं।

प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक आधुनिक खूबियों से भरपूर है। यह ड्राइवर मॉनिटिरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिलस्टार्ट असिस्ट, मल्टीमोड एफई(फ्यूल एफिशिएंसी) स्विच, कैमरा बेस्ड पार्क असिस्ट सिस्टम, इनबिल्ट टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, फ्यूल मॉनिटरिंग सिस्टम, सुविधा के लिहाज से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राइवर सीट, एचवीएसी यूनिट, इंजन ब्रेक और टीएचयू एक्सेल से लैस है। यह स्टैंडर्ड ट्रक 4 जी कनेक्टिविटी और फर्मवेयर ओवर द एयर ( एफओटीए) की क्षमता से लैस है। ट्रकों का आदर्श ढंग से प्रबंधन करने के लिए टाटा मोटर्स ने नेक्सट जेनरेशन का डिजिटल सोल्यूशन, फ्लीट ऐज पेश किया है, जिसस ट्रकों के संचालन का समय बढ़ता है और स्वामित्व की कुल लागत में कमी आती है। यह प्लेटफॉर्म कारोबारी परिचालन को बेहतर बनाएगा। इसके द्वारा पूरी ट्रिप के प्रबंधन का ध्‍यान रखा जाएगा, साथ ही खर्च की निगरानी और मेंटेनेंस का शेड्यूल भी तय किया जाएगा। ड्राइवरों, ट्रकों के मालिकों और उपभोक्ताओं से उनकी जरूरतों के बारे में फीडबैक लेकर यह ट्रक बनाया गया है। टाटा प्राइमा ने दुनिया भर में ट्रिप को आदर्श समय में पूरा करने, ईधन बचाने की क्षमता और चुनौतीपूर्ण हालात में अपने स्थायित्व को साबित किया है। टाटा मोटर्स ने अपने पहले टाटा प्राइमा 2830. टीके वीएक्स की चाबियां अरायाही इंफ्रा के श्री नितिन चक्रवर्ती सज्जा को सौंपी।

टाटा मोटर्स में वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड- ट्रक्‍स श्री राजेश कौल ने इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम प्राइमा वीएक्स वैरिएंट को लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं, जिसने सुरक्षा, उत्पादकता और ड्राइवरों की सुरक्षा के लिहाज से इंडस्ट्री में नए मानक स्‍थापित किये हैं। अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए, प्राइमा वीएक्स उद्योग में पहली बार ऐसी खूबियों की पेशकश कर रहे हैं जोकि ग्राहकों को पूरा मानसिक सुकून देती हैं। अपने लगातार प्रयासों से हमने ट्रक ड्राइवरों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बेहद उन्‍नत ट्रक बनाए हैं। हमें पक्‍का भरोसा है कि हमारे उपभोक्ताओं को इन ट्रकों के संचालन में सुरक्षा, उत्पादकता में बढ़ोतरी और शानदार परफॉर्मेंस का अनुभव होगा। मैं भारत के पहले प्राइमा वीएक्स ट्रक के निर्माण में सहयोग के लिए अरायाही इंफ्रा को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिसने भारत में ट्रक ड्राइविंग को सुरक्षित और स्मार्ट बना दिया है।”

टाटा मोटर्स ट्रकिंग इंडस्ट्री में हर जरूरत को पूरा करने के लिए तरह-तरह के ट्रकों की पेशकश करती है। कंपनी केवल बीएस 6 मानकों के पालन से काफी आगे निकल गई है। कंपनी ने ज्यादा फीचर्स, प्रभावी पावर ट्रेन और शानदार सुविधाओं के लिए ‘बंपर टु बंपर’ में व्हीकल्स को अपग्रेड किया है। इस सर्वश्रेष्ठ वाहन को खरीद कर फ्लीट ओनर्स ईंधन की बेहतर ढंग से बचत कर सकते हैं, परिचालन लागत को कम कर सकते हैं, वाहनों के संचालन समय को बढ़ा सकते हैं, वाहनों पर वास्‍तविक समय में निगरानी की जा सकती है। इसके साथ ही वह बेड़े का प्रभावी ढंग से संचालन करन के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स बेहतरीन क्वॉलिटी के प्रॉडक्ट्स प्रदान करता है। कंपनी अपनी संपूर्णसेवा 2.0 पहल के जरिये बेहतरीन लाइफसाइकल मैनेजमेंट सेवाओं की पेशकश करती है जिनमें फ्लीट प्रबंधन सेवाएं, वार्षिक मेंटेनेंस अनुबंध और रोडसाइड असिस्‍टेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं। टाटा मोटर्स क्वॉलिटी और सर्विस को लेकर समर्पित है और इसका 2500 से ज्यादा टच पाइंट्स का विस्तृत सर्विस नेटवर्क है, इनके पास प्रशिक्षित विशेषज्ञ हैं और टाटा के असली पार्ट्स से इन्हें सहयोग मिलता है। यह बेहतरीन सर्विस देने की टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता का एक सबूत है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here