Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeItawaतनुराज और श्रेयांश ने विद्यालय टॉप किया

तनुराज और श्रेयांश ने विद्यालय टॉप किया

इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।विद्यालय के छात्रों ने न केवल उत्तीर्णता का शत-प्रतिशत परिणाम प्रस्तुत किया,बल्कि कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रमाणित किया है।इस शानदार सफलता पर छात्रों में हर्ष की लहर है।

अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन को धन्यवाद दिया।वहीं विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंध तंत्र ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं लगन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा, “हमारे छात्रों ने निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ यह सफलता अर्जित की है।यह हमारे लिए गौरव का क्षण है।विद्यालय शिक्षण के साथ-साथ मूल्य-आधारित शिक्षा पर भी बल देता है,जिसका यह उत्कृष्ट परिणाम उदाहरण है।

विद्यालय प्रशासन ने आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार की सफलता की कामना करते हुए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।तनुराज और श्रेयांश ने सर्वाधिक अंक पाकर संयुक्त रूप से 95.8 पर विद्यालय टॉप किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular