टांडा अम्बेडकरनगर नगर के मोहल्ला मीरानपूरा स्थित वार्ड नंबर 13 में दानिश मेहदी पत्रकार के मकान से हाजी राजू के मकान तक चल रहे इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण में पत्रकार दानिश मेहदी के मकान के पश्चिमी तरफ़ बने दशकों से चबूतरे को पालिका प्रशासन जबरन तोड़ते हुए घर से सटाकर नाली निर्माण कार्य कराना चाहता है जबकि तत्कालीन उपजिलाधिकारी टांडा ने पैमाईश कमेटी गठित कर उक्त चबूतरे को 3*55 का भाग अतिक्रमित पाते हुए भूखण्ड स्वामी को नोटिस जारी किया था जबकि निर्माण कार्य के दौरान 6*55 भाग अतिक्रमित मानते हुए पालिका प्रशासन द्वारा हमको बताया जा रहा है उक्त भूमि पर 1953 में ही पट्टा समाप्त हो चुका है।
जबकि भूमि स्वामी ने बताया कि पचास के दशक में ही भूमि को कनीज फ़िज़्ज़ा बीबी से क्रय किया गया था और चबूतरे की भूमि को कनीज फ़िज़्ज़ा से ही हिबा लिया गया था जिस हिबा के तहत उनके पुत्र सैयद हुसैन अब्बास ने शफत पत्र भी माननीय न्यायालय में लगाया है उक्त चबूतरे पर आज पुनः उपजिलाधिकारी टांडा डॉ शशि शेखर के नेतृत्व में पालिका प्रशासन द्वारा आनन फानन में जेसीबी मशीन से कार्यवाही करते हुए गाड़ी चढ़ाने वाला स्लोप तोड़ते हुए कार्यवाही शुरू कर दी भूमि स्वामी की किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की।अंत में उपजिलाधिकारी टांडा ने कार्य को बंद कर स्वय देखने की बात कही और पुनः नक्शे के आधार पर कार्यवाही शुरू करने की बात कही जिसपर भूमि ने अपनी स्वामी सहमति जताई। जबकि उक्त भूमि पर पालिका के ही नक्शे से कई बार पैमाईश करवाई जा चुकी है। भूमि स्वामी को विश्वास है कि उपजिलाधिकारी टांडा जो भी कार्यवाही करते हैं वह निष्पक्ष करेंगे।





