टांडा अम्बेडकरनगर ई रिक्शा चालक संघ ने टांडा पालिका के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी/उपज़िला अधिकारी अरविन्द त्रिपाठी के समक्ष शनिवार को अपनी समस्याओं को लिखित रूप से अवगत कराते हुए संघ के दिलीप कुमार ने अपनी दयनीय स्थित को ध्यान मे रखते हुए प्रतिदिन पालिका द्वारा वसूले जा रहे पचीस रूपये तत्काल प्रभाव से बन्द करते हुए गरीब निरीह चालकों का भरण पोषण शासन द्वारा दिये जा रहे राशन के माध्यम से ही होता है अतः यह बोझ हटाया जाये उक्त बाबत प्रभारी अधिशाषी अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया की मनवाधिकार आयोग मे शिकायत की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे ई रिक्शा चालकों ने अपना बयान लिखित रूप से दिया है जिस बयान को दर्ज करते हुए कार्यवाही हेतु भेज दिया जायेगा।