Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeसीओ कार्यालय से ही संचालित होगा तमकुहीराज थाना

सीओ कार्यालय से ही संचालित होगा तमकुहीराज थाना

 

अवधनामा संवाददाता

तैयारियां जोरों पर, बकरीद से पूर्व इंस्पेक्टर समेत अन्य स्टाफ की होगी तैनाती
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस थाना स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। सीओ कार्यालय से ही थाना का संचालन होगा। इसके लिए भवन का रंगाई पुताई एवं आंतरिक सजावट का कार्य चल रहा है। पुलिस विभाग का प्रयास है कि बकरीद से पूर्व ही यहां पर इंस्पेक्टर सहित अन्य स्टाप की तैनाती कर थाना का कार्य शुरू करा दिया जाए।
तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पर थाना स्थापित करने की कवायद काफी दिनो से चली आ रही थी। विभागीय कार्यवाई के बाद हाल ही में राज्यपाल ने थाना स्थापित करने की मंजूरी दे दी थी। जिसके  बाद थाना भवन निर्माण के लिए जगह की तलाश का कार्य शुरू हो गई। इसी बीच पुलिस  कप्तान ने लगातार तमकुहीराज का दौरा कर तत्काल थाना स्थापित करने के लिए मातहतो के साथ बैठककर आवश्यक कार्यवाई शुरू करने के निर्देश दिया। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय के एक विल्डिंग से नए भवन बनने तक नए थाने कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए एसएचओ तरयासुजान को क्षेत्राधिकारी कार्यालय का मरम्मत कराकर उसे थाने के रूप में प्रयोग हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि बकरीद से पूर्व यहां पर इंस्पेक्टर सहित अन्य स्टाप की नियुक्ति कर थाने का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular