तालेबान ने अमेरिकी ड्रोन मार गिराया

0
108

इससे पहले भी तालेबान गुट ने अतिग्रहणकारी अमेरिकी सैनिकों के एक विमान को ग़ज़्नी प्रांत में मार गिराया था जिसमें कई सैनिक अफसरों सहित सीआईए के एजेन्ट मारे गये थे।

तालेबान गुट के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि इस गुट ने एक अमेरिकी ड्रोन को लग़मान प्रांत में मार गिराया है।

समाचार एजेन्सी आर्याना की रिपोर्ट के अनुसार तालेबान गुट के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने गुरूवार को कहा कि लग़मान प्रांत के अलीशंग उपनगर में इस गुट ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया और उसका मलबा क्षेत्र में पड़ा है।

इससे पहले भी तालेबान गुट ने अतिग्रहणकारी अमेरिकी सैनिकों के एक विमान को ग़ज़्नी प्रांत में मार गिराया था जिसमें कई सैनिक अफसरों सहित सीआईए के एजेन्ट मारे गये थे।

जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिकी सितारा गरदिश में है और उसकी दादागीरी अपने अंत की ओर अग्रसर है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here