तालिबान ने अफगान सरकार के एक दिवंगत कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए 45 परिजनों को अगवा कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार (10 दिसंबर) को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार तालिबान ने कर्मचारी के शव को कब्रगाह ले जा रहे लोगों में से वृद्धों को अलग करके उनका अपहरण कर लिया।
उन्होंने बताया कि वे युवाओं को साथ नहीं ले गए। जोज़जान प्रांत के खुफिया विभाग के प्रमुख पी. खुर्रम के अनुसार तालिबान ने लोगों को कई बार चेतावनी दी है कि वे अफगान सरकार के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के अंतिम संस्कार में न जाएं।
खुर्रम ने अगवा हुए लोगों की बतायी जा रही संख्या पर आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा कि केवल छह परिजनों का ही अपहरण हुआ है और अन्य व्यक्ति उन्हें छुड़ाने के लिए तालिबान से बातचीत कर रहे हैं। तालिबान ने अपहरण पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी के अनुसार अफ़ग़ान गृहमंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के अनुसार तालनेबान ने जूज़जान प्रांत में सरकारी कर्मी को क़ब्रिस्तान ले जाने वाले बुज़ुर्ग लोगों का अपहरण कर लिया जबकि युवाओं का अपहरण नहीं किया।
जूज़जान के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख ने कहा कि तालेबान निरंतर काबुल सरकार के साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति की शवयात्रा में भाग न लेने की लोगों को धमकी देता रहता है।
लेकिन उन्होंने अपहृत लोगों की संख्या केवल 6 बताई है और कहा है कि अन्य स्थानीय नेता तालेबान के साथ उनकी रिहाई के लिए वार्ता कर रहे हैं। तालेबान की ओर से अपहरण की घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के लगभग आधे क्षेत्र पर तालेबान का नियंत्रण है जहां लगभग हर दिन हमले होते हैं।