प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन

0
184

अवधनामा संवाददाता

बानपुर (ललितपुर)। कस्बा बानपुर में जीवन शिल्प में प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सुबह 09.30 से प्रारंभ होकर 10.30 तक चली। परीक्षा संपन्न के बाद परीक्षा टीम ने ओएमआर शीट की जांच की। जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। एवं छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सीनियर में प्रथम स्थान आर्यदीप सिंह ने प्राप्त कर साईकिल प्राप्त की, द्वितीय स्थान रिशु झॉ ने, तृतीय स्थान देवेंद्र परिहार ने हासिल किया। इन्हीं में 11 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूनियर में प्रथम स्थान साकेत तिवारी ने प्राप्त कर साईकिल प्राप्त की,चाहना यादव ने तृतीय स्थान अनुज यादव ने किया प्राप्त किया जिनमें 11 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।आपको बताते चलें कि कुल 1100 बच्चों ने इस परीक्षा में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।जिनमें से लगभग 1050 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। पद पहेली खुल जा मुक्ति द्वार कौन बनेगा जीके विनर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में कमल सिंह,सुनील नामदेव,पंकज नामदेव,रामप्रताप परमार,धनेन्द्र परमार,गणेश ललित नामदेव आशीष पाटकर,प्रदीप झा विद्यालय प्रबंधक डॉ विकास प्रधानाचार्य मनोज पुष्पकार, धर्मदास पंत धम्मू,राकेश नामदेव राकेश यादव,रोहित कुमार,सुनील ग्यासी कुशवाहा,संतोष तिवारी, नरेश विश्वकर्मा सत्यम नामदेव, विशाल साहू,गीता यादव,अनुष्का यादव आरती चौहान एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वाह अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन अमित राजोैरिया ने किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त डॉक्टर विकास जैन ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here