तालबेहट पुलिस ने आठ वारण्टियों को लिया हिरासत में

0
376

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जनपद की पुलिस ने तालबेहट क्षेत्र से आठ वारण्टियोंं को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पुलिस के सोशल मीडिया सेल विभाग द्वारा बताया गया है कि एसपी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और सीओ तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप राणा अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने ग्राम रजावन निवासी नन्दू व बसन्ता पुत्रगण चिप्पे को हिरासत में लिया। वहीं उप निरीक्षक बाली सिंह ने खिलन पुत्र शिवदयाल, लखन पुत्र मुकुन्दी, निन्दू पुत्र रघुवीर, अरविन्द पुत्र रघुवीर, देशराज पुत्र शिवदयाल व अर्जुन पुत्र फेरन निवासी ग्राम खांदी के मजरा नाटो को हिरासत में लिया है। वारण्टियों को पकडऩे वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. बाली सिंह भदौरिया, उ.नि. कुलदीप राणा, कां. राघवेन्द्र, कां. सुनील कुमार, का. शुभम तिवारी, कां. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here