डेंगू पर रोकथाम के लिए हो रही सफाई कार्य का लिया जायजा

0
83

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने डेंगू रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत बांसा व अमदहा, मसौली में हो रहे सफाई कार्य का जायजा लिया और युद्ध स्तर पर साफ सफाई कराने के साथ साथ एंटीलार्वा एव फ़ांगिंग कराने के निर्देश दिये।
बताते चले कि वर्तमान समय मे डेंगू बुखार को लेकर चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है शासन प्रशासन के स्पष्ठ निर्देश के बाद गांव की गलियों एव नालियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने सफाई कार्य का जायजा लिया। ग्राम पंचायत बांसा में विगत दिनों कई डेंगू मरीजो की पुष्टि होने से स्वास्थ्य एव पंचायत राज विभाग हलकान दिखाई दिया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने गांव की गलियों एव नालियों को युद्धस्तर पर सफाई का निर्देश दिया तथा कई स्थानों पर गन्दगी देख बीडीओ ने नाराजगी जताई तथा कार्य मे तेजी लाते हुए एंटीलार्वा एव फ़ांगिंग कराने के निर्देश दिये। बीडीओ ने मनरेगा पार्क का भी जायजा लिया।
इस दौरान एडीओ एमआई आर के प्रकाश, एडीओ पंचायत जानकीराम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसिंह यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here