अवधनामा संवाददाता
प्रशासन की सख्ती से शत-प्रतिशत कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण
कारण सहित अनुपस्थित 02 कार्मिक 27 अपै्रल को लेंगे प्रशिक्षण
मतदेय स्थल का निरीक्षण कर निर्भीक मतदान कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश
ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम) को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासन की सख्ती के कारण 720 में से 718 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, मात्र 02 कार्मिक कारण सहित अनुपस्थित रहे, जिन्हें 27 अपै्रल 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपस्थित मतदान कार्मिक लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, जनपद के 749 मतदान केन्द्रों के 1056 मतदेय स्थलों पर 5वे चरण में 20 मई 2024 को मतदान होना है, जिसके लिए विधानसभा ललितपुर 538 एवं महरौनी के लिए 518 (कुल 1056) पोलिंग पार्टियां बनायी गई हैं, जो दिनांक 19 मई को अमरपुर मण्डी से रवाना होंगी। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 2 एआरओ, 15 जोनल व 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। इसके अलावा 8 एफएसटी व 6 एसएसटी टीमें भी बनायी गई हैं। बताया गया कि जनपद में कुल 15 लाख 64 हजार 711 जनसंख्या के सापेक्ष 9 लाख 50 हजार 593 मतदाता हैं जो 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपकी नियुक्ति पीठासीन अधिकारी/मतदान कार्मिक के रूप में की गयी है। उक्त अवधि में निर्वाचन आयोग के नियंत्रणधीन होंगे, आपको कार्य एवं व्यवहार में निष्पक्ष रहने के साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। किसी भी कार्मिक को किसी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक कोई सम्पर्क नहीं रखना है। सभी कार्मिक उनको सौंपे गए दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निभाएं, किसी भी निर्वाचन सम्बंधी कार्य को नकारने अथवा टालने की स्थिति में सम्बन्धित कार्मिक पर दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है। इसके उपरान्त प्रशिक्षकों द्वारा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय इण्टर कॉलेज में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, सुनिश्चित करायें कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण एवं मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।