गरीबों के निवाला पर डाका डालने वाले कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें- प्रभारी मंत्री

0
166

अवधनामा संवाददाता

प्रभारी मंत्री ने एक-एक विभाग की टोली नब्ज, लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी

कुशीनगर। सूबे के राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था के अलावा विभागीय कार्यो व उद्योग बंधु की बैठक की गई। इस दौरान मंत्री ने वन विभाग, मनरेगा, नगर निकाय, बृहद गो संरक्षण, स्कूल चलो अभियान, स्वास्थ्य, जिला पूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), जल निगम, धान क्रय केंद्र, स्मार्ट फोन वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पंचायत राज विभाग, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत विभाग आदि के विकास कार्यों की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद में वृक्षारोपण संबंधित प्रगति व विभिन्न प्रकार के वन, शांति वन, अमृत वन, बुद्ध वन, मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण आदि के बारे में बताया। इसके बाद मनरेगा के संदर्भ में अकुशल श्रमिकों को रोजगार के साथ स्थाई परिसंपत्तियों का सृजन, अमृत सरोवर,खेल मैदान, प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री, मिनी स्टेडियम, मनरेगा पार्क, बंबू प्लांटेशन, ग्राम सचिवालय, खेल मैदान आदि के बारे में जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत स्थायी कार्यों को जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए। नगर निकायों के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों के साथ स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल में नामांकन प्रगति, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प में जो भी विद्यालय शेष हैं उसे चिन्हित करें और उसके सौंदर्यीकरण करावें।

योजनाओं को बिना भेदभाव जन-जन तक पहुंचाएं

प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओ को बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का निर्देश दिया। ताकि सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनमानस को मिल सके। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, बिजली, शिक्षा से संबंधित लाभ सब तक पहुंचे। जीरो टोलरेंस के तहत कार्य किए जाए। अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण पूरी तन्मयता व ईमानदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने गो संरक्षण के लिए ब्लॉक स्तर पर एक-एक गो आश्रय स्थल की हो स्थापना करने की बात दोहराई। उन्होंने साफ सफाई और मलिन बस्ती निरीक्षण पर जोर देते हुए कहा कि नालियों की सफाई का ध्यान रखा जाए। नालियों की गंदगी का उचित निस्तारण हो। उन्होनें निर्देशित किया कि इस बात का पूरा ध्यान दिया जाए कि शासन द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन हो।

कहीं कूड़े का ढेर व गंदगी का अंबार ना हो

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने अस्पतालों में डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि बाहर से दवाएं ना लिखी जाए, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता हो। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाए।इस दौरान मंत्री ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा राशन डीलर को राशन कम ना मिले, कोटेदार राशन में कटौती करें तो कार्यवाही हो, घटतौली नहीं हो। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए सभी नगर निकायों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप लगाने का निर्देश दिया।

तीन हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा बताया गया कि जनपद में 3000 करोड़ से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं, तथा 2818 करोड़ के 113 एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उ.प्र. में निवेश के लिए एक अच्छा माहौल बना है। कुशीनगर जनपद पूरे प्रदेश में विकास इंजन के रूप में सामने आए यही कामना है। उन्होंने कहा कि जब कुशीनगर में निवेश आएगा तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा, उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here