सफाई के प्रति लापरवाह लोगों के प्रति सख्त कदम उठाएं: नगरायुक्त

0
111

 

अवधनामा संवाददाता

सफाई में श्रेष्ठ वार्ड, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक व सफाई कर्मी होंगे पुरस्कृत

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों को निर्देश दिए है कि जिन प्लाटों में कूड़ा डाला जा रहा है उन प्लाट स्वामियों तथा नालियों में गोबर बहाने वाले डेरी मालिकों पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि महानगर को स्वच्छ रखने के लिए जरुरी हो गया है कि ऐसे लापरवाह लोगों के प्रति सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को बार बार समझाने के अलावा सुधरने के लिए काफी समय दिया जा चुका है अब और समय नहीं दिया जा सकता। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे श्रेष्ठ वार्ड, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और प्रत्येक वार्ड से सबसे कर्मठ सफाई कर्मी को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर निगम में सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एनजीटी और शासन के आदेशों-निर्देशों का पालन हर हाल में कराना होगा। उन्होंने कहा कि जिस खाली प्लाट में कूड़ा दिखाई दें उसके स्वामी का पता लगाकर उसे नोटिस दें कि वह अपने प्लाट की चारदीवारी कर लें अन्यथा उस पर भारी जुर्माना लगाएं। उन्होंने नालियों में बहते हुए गोबर की फोटो खींचकर गोबर बहाने वाले डेरी स्वामियों पर भी कम से कम दस हजार रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर देते हुए कहा कि शहर के करीब एक लाख चालीस हजार सभी मकानों को इस व्यवस्था से जोड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि जो कूड़ा घर बचे है उन पर भी बारह बजे तक सब कूड़ा कचरा एकत्रित हो जाना चाहिए। उन्होंने दिल्ली रोड पर एमआरएफ सेंटर के लिए स्थान चिह्न्ति करने तथा पांवधोई के किनारों पर जहां जाली नहीं है वहां जाली लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नेहरु मार्किट, प्रताप मार्किट, बेहट रोड, दिल्ली रोड, सिविल लाइन, कोर्ट रोड, हॉस्पिटल क्षेत्र, आदि के अलावा घंटाघर के चारों ओर विशेष सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का महत्व तब है जब बाहर से आना वाले व्यक्ति द्वारा उसे सराहा जाए। नगरायुक्त ने कहा कि प्रत्येक सफाई नायक की जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र में सड़क पर कोई गाय घूमती न मिले, जो दिखायी दे उसे पकड़कर गौशाला भिजवाएं। उन्होंने कहा कि सूअरों के पकड़ने का ठेका दे दिया गया है। बंदरों के आंतक को कम करने की प्रक्रिया भी अपनायी जा रही तथा कुत्तों के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए एनीमल बर्थ सेंटर बनाया जा रहा है जो बनकर लगभग तैयार हो गया है।
नगरायुक्त ने सफाई नायकों से आह्वान किया है कि स्वच्छता, सफाई के साथ साथ अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए लीक से हटकर कुछ ऐसा नया काम करें जिसका दूसरे वार्डाे में अनुसरण किया जा सके। उन्होंने वार्डाे में जागरुकता संगोष्ठियां कराने, होम कम्पोस्टर रखवाने का अभियान चलाने, रैली निकलवाने तथा जिन क्षेत्रों में पेड़ों की पत्तियां अधिक गिरती है उन पत्तियों को किसी स्थान पर गड्ढा खोदकर उसे खाद में परिवर्तित करने आदि कार्य करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here