Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurब्लैक फंगस व डेल्टा वेरिएंट की पहचान में बरतें विशेष सावधानी :...

ब्लैक फंगस व डेल्टा वेरिएंट की पहचान में बरतें विशेष सावधानी : डीएम

 

Take special care in identifying black fungus and delta variants: DM

अवधनामा संवाददाता

कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को डीएम ने दिये निर्देश

ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन के लिए टेंडर तत्काल अपलोड किए जाएं, साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए सिविल वर्क प्रारंभ करा दिया जाए। ब्लैक फंगस और डेल्टा वेरिएंट की पहचान के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। अमझरा घाटी, राजघाट रेलवे स्टेशन, बानपुर और टीकमगढ़ के अंतरराज्यीय बॉर्डर पर विशेष सावधानी बरती जाए। पुलिस विभाग की सहायता से वहां पर आने जाने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए। उक्त स्थानों पर स्क्रीनिंग के लिए 24 घंटे के लिए तीन टीमों का गठन किया जाए और दूसरे राज्य से जनपद में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की अनिवार्य स्क्रीनिंग की जाए। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी जो सभी सैंपल देने वाले व्यक्तियों के फोन नंबर अनिवार्य रूप से नोट करेंगे जिसे भविष्य में उपयोग में लाया जा सके। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जनपद में वार्डों एवं ग्रामों में ब्लीचिंग का छिड़काव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही किसी भी स्थान पर जल का भराव न होने दें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इसके अलावा लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए किये जाने वाले उपायों की जानकारी भी दें। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular