Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeआजादी के नायकों के जीवन से प्रेरणा लें: सांसद प्रदीप

आजादी के नायकों के जीवन से प्रेरणा लें: सांसद प्रदीप

 

 

अवधनामा संवाददाता

निगम ने कराया देश भक्ति से प्रेरित रागनियों का आयोजन

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर संजीव वालिया व कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भारत माता की जय व वंदे मातरम् के जयघोष के बीच सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ श्रृंखलाबद्ध होकर एक तिरंगा पट्टी भी बनायी।

मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम ही नहीं है बल्कि अपने उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का अवसर भी है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। सांसद प्रदीप ने आजादी के नायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् के जयघोष के बीच राष्ट्रीय ध्वज के साथ श्रृंखलाबद्ध होकर एक तिरंगा पट्टी भी बनायी। अपर नगरायुक्त सतेंद्र तिवारी, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, व पार्षद प्रदीप उपाध्याय तथा ज्योति अग्रवाल ने अतिथियों को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेयर संजीव वालिया व पार्षदों ने रागनी कलाकारों का भी माल्यार्पण कर निगम की ओर से अभिनंदन किया।

संस्कृति मंत्रालय की ओर से रागनी गायक नीरज पूनिया के नेत्ृत्व में लोक गायक मीनू चंचल, विपिन चौधरी व विक्रम रादौर तथा अंकुल व महावीर ने वाद्ययंत्रों के साथ देश भक्ति पर आधारित रागनियों की शानदार प्रस्तुति दी। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद मेरी जान तिरंगा है, जेल में बंद शहीद भगत सिह से उनकी मां का संवाद, सुभाष चंद्र बोस से परिजनों का संवाद, एक फौजी से उसकी पत्नी की गुहार तथा नशामुक्ति पर आधारित रागनियों ने श्रोताओं को देशभक्ति की धारा से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी, प्रधानाचार्य संजीव जैन, पार्षद सलीम व मनोज जैन, दिलीप गुप्ता, संजय प्रधान कम्हेड़ा, श्याम सिंह, विकास चौधरी, नृपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह देवराज सिंह व रमेश कुमार आदि भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular