1 लाख 21 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं फोर्ड इकोस्पोर्ट का नया वैरिएंट

0
122

Take home a new variant of Ford EcoSport by making a downpayment of 1 lakh 21 thousand rupees

नई दिल्ली (New Delhi ) फोर्ड इकोस्पोर्ट का नया वैरिएंट इकोस्पोर्ट एसई (EcoSport SE )लॉन्च हो गया है। नया मॉडल पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये (ऑफ रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। इसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील (Tailgate-mounted spare wheel)  नहीं दिया गया है। इसके बदले कंपनी इसमें टायर पंचर रिपेयर किट दे रही है। पेट्रोल और इंजन दोनों वेरिएंट के साथ यह दिया जा रहा है।

ग्राहकों को नए वेरिएंट में पिछली साइड में री-पोजीशन्ड (Re-Positioned ) नंबरप्लेट, ( number plate)  सनरूफ, (Sunroof ) डुअल-टोन (Dual tone)  रियर बम्पर (rear bumper ) और रियर आर्मरेस्ट (Rear armrest ) मिलता है। इसमें सिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है जो कि एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ आता है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 लाख 21 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस अपने नाम कर सकते हैं।

5 लाख की रेंज में मिल रही Ford Ecosport कार, कंपनी ने लॉन्च किया नया एडिशनused cars88 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद अपने नाम कर लें Ford Figo, जानें कितनी चुकानी होगी EMI कार की कुल कीमत 12,11,975 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 9.8 फीसदी सालान ब्याज की दर से पांच साल के लिए कुल 10,90,975 रुपये का लोन लेना होगा।

पांच साल के दौरान आपको 13,84,380 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,93,405 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 23,073 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंट  ब्याज दर     लोन टेन्योर   ईएमआई      कुल ब्याज    कुल भुगतान

10,90,975             9.8          5              23,073   2,93,405               13,84,380

10,90,975             9.8          6              20,101   3,56,297               14,47,272

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी कार फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 14,47,272 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,56,297 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 20,101 की ईएमआई को भुगतान करना होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here