इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा तहरी भोज,कंबल वितरण का आयोजन।

0
63
लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के द्वारा हजरतगंज स्थित पार्क रोड ओर बने मीडिया पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन उ० प्र० के बैनर तले तहरी भोज और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में शहर के पत्रकार सम्मिलित हुए इस अवसर पर संगठन के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया और पत्रकारों समेत अन्य लोगों को तहरी भोज कराया गया, तहरी भोज में पत्रकारों समेत सैकड़ों की संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संगठन के द्वारा कहा गया कि आने वाले दिनों में भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे गरीब जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी की जा सके और साथ ही राजधानी में पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाले युवा पत्रकारों के अंदर पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी जोश पैदा हो । कंबल वितरण व तहरी भोज के आयोजन में पत्रकारिता जगत के कई वरिष्ठ पत्रकारों के साथ स्थानीय पार्षद व नगर निगम के कर्मियों ने भी शिरकत की। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि मुझे देख कर अच्छा लगा कि हमारे नौजवान पत्रकार साथियों ने कोविड-19 के संक्रमण काल में जिस तरीके से कोरोना वारियर्स के रूप में काम किया व काफी सराहनीय है उसके साथ आज नौजवान साथियों ने आज का कार्यक्रम का आयोजन किया नौजवान पत्रकार साथी जिस तरीके से अपनी खबरों को लेकर सजग और इमानदार रहते हैं वैसे ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।आने वाले समय में हम सभी भी नौजवान पत्रकार साथियों के साथ मिलकर तरह-तरह के आयोजन करते रहेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अवनीश विद्यार्थी समेत लखनऊ के तमाम पत्रकार साथियों के साथ स्थानीय पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here