अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल कराएं : शाह आलम
लोटन सिद्धार्थनगर। लोटन क्षेत्र के मदरसा अरबिया दारुल उलूम धन्धरा सिंगरहा लोटन मे शनिवार की शाम क्षेत्र वासियों के सहयोग से तहफ्फुज खत्मे नबुआत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत हाफीज व कारी इफ्तेखार अहमद ने कुरान मजीद की आयात पढ़ कर किया। कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि दारुल उलूम देवबंद सहारनपुर से आये मौलाना शाह आलम रहे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की 14 सौ साल पहले जैसे हमारा दीन था वैसे आज भी है हमारे इस्लाम के अराकीन आज भी मौजूद है और कयामत तक मौजूद रहेगा और उन्होंने कहा की लोगों को अपने उलमाओ से करीब होकर रहना चाहिए दुनिया व अखरत दोनो बेहतर रहेगा और उन्की कद्र करना चाहिए व अपने बच्चों को शिक्षा हासिल करना चाहिए हर मुसलमान को नमाज़ और रोजा करना चाहिए गलत कामों से दूर रहना चाहिए दिल में अल्लाह ताला का खौफ होना चाहिए अंत मे उन्होने देश की अमन व चैन के लिए अल्लाह ताला से दुवा की।मदरसा सिंगरहा के ही शायरे इस्लाम मौलाना सदरे आलम नदवी ने अपने बेहतरीन अंदाज में पढ़ा उरौजे की जाली व तैबा का मंजर इन आंखों में कब्से बसाये हुए है लोग सुन कर झुम उठे। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य मौलाना नजीबुल्लाह कासमी ने किया कांफ्रेश की संचालन मौलाना तस्लीम अहमद ने किया। इस दौरान हाफीज सफीउल्लाह, मास्टर जावेद अहमद, अबुल बरकात अंजुम, प्रबंधक मौलाना मो हनीफ, पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल हई, मौलाना नसरुद्दीन, मौलाना नजमुद्दीन कासमी प्रिंटीग प्रेस लोटन, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद नदवी, हफीज हफीजुल्लाह, गुलाम गौस, मौलाना मो०ताहिर, मौलाना अब्दुल करीम, अख्तर सिद्दीकी, मौलाना अय्युब, मास्टर सफात हुसैन आदि मौजूद रहे।
Also read