टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं टैगोर वाटिका में किया पौधारोपण का कार्यक्रम

0
640

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. वन महोत्सव सप्ताह के तहत युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं टैगोर वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोण्हेमन्त पालएप्रोण् सुभाष चन्द्राएप्रो ज्योति पंत एस्टेनो सुधीर कुमारए नरसिंह भदौरियाए लेखाकार पी के जोशीए सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं एन एस एस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में आमए नीमएअमरूदएअशोकए पीपलए जामुनएकनेरए गुड़हल एनीबू आदि के पौधे रोपित किये।पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने कहा कि प्रकृति को हराभरा बनाने एवं ग्लोबल वार्मिंगए आक्सीजन और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए पौधरोपण करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। पर्यावरण संरक्षण एवं जनहित में विद्यार्थीगण पौधारोपण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता करें। कार्यक्रम में एस एस प्रभारी प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने पौधरोपण के महत्व की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अपने आसपास फलदारए छायादार एवं औषधीय पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया।तथा एन एस एस स्वयंसेवकों को जनमानस में इसका प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने उपस्थित स्वयंसेवकों को रोपित पौधों की देखभाल एवं संरक्षण की शपथ दिलाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here