अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। ताइक्वांडो खेल जितना अच्छा है उतना ही जरूरी भी है हर किसी को यह खेल सीखना और खेलना चाहिए खास तौर पर लड़कियों को, यह उन्हें खेल में तो आगे बढ़ाता ही है साथ में आत्मरक्षा के लिए भी तैयार करता है।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने बतौर मुख्य अतिथि जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ बाराबंकी द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि यह खेल शारीरिक और मानसिक स्तर पर खिलाड़ियों को मजबूत करता है खासकर लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए किसी से गुहार नहीं लगानी पड़ती है, हर लड़की को यह खेल जरूर सीखना चाहिए साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए क्योंकि हर प्रतियोगिता में कुछ नया सीखने का मौका मिलता है, जो निरंतर मेहनत करता है उसको मौके भी निरंतर मिलते रहते हैं जो अच्छा करता जाता है वह अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है। हारने वाले खिलाड़ियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है हर प्रतियोगिता कुछ नया सिखा कर जाती है। खिलाड़ियों के उत्तम भविष्य के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा चिंतित रहते थे।
इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप का प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर आयोजक मंडल के पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की कई टीमों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा आदि जनपदों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, मोहम्मद राकिब, श्याम जीत पासवान, हशमत अली गुड्डू, रवि शंकर यादव, प्राची यादव, रंजना, कुष्पाल सिंह सहित प्रतियोगिता प्रतिभाग करने वाली टीम के कोच अभिभावक आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।