अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ रेणुकूट हिण्डाल्को द्वारा संचालित हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-3, रेणुकूट में बच्चों एवं शिक्षकों के सर्वांगीर्ण विकास को मद्देनज़र रखते हुए विभिन्न प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन क्लब हिण्डाल्को द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें प्रशिक्षक संजय कुमार यादव द्वारा शिक्षकों एवं स्टाफ को आत्म सुरक्षा से जुड़ी हुई मूलभूत जानकारियां प्रदान की गईं। ताइक्वांडो के अभ्यास के साथ-साथ प्रशिक्षक ने नियमित योग करने के लिए सभी को प्रेरित किया।
वहीं दूसरे दिन हिण्डाल्को फायर सेफ्टी विभाग द्वारा विद्यालय में अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिण्डाल्को अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रशिक्षक ऋषभ सिंह ने प्रशिक्षण दिया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तनुश्री दत्ता पॉल सहित समस्त छात्र- छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल हुए। इस दौरान आग लगने की स्थिति में बचाव की तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही आपातकालीन स्थिति में विद्यालय भवन के प्रत्येक मंजिल के निकासी योजना के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अग्निशामक यंत्र के प्रयोग विधि का भी प्रदर्शन किया गया।