टाको बॅल ने लॉन्च किया नेकेड वेजी टाको

0
344

लखनऊ। दुनिया के प्रमुख मैक्सिकन रेस्टोरेंट ब्रैंड है जो इसके विविधता से भरपूर मेन्यू में अलग तरह का प्लांट आधारित प्रोटीन विकल्प है और यह पसंदीदा नेकेड चिकन टाको का पूरक बनेगा ब्रैंड ने ग्राहकों को गेट नेकेड होने के लिए प्रेरित करने उद्देश्य से एक डिजिटल अभियान लॉन्च करने की तैयारी की है जिसमें नेकेड टाको से जुड़े विकल्पों के बारे में बताया जाएगा नए नेकेड वेजी टाको में एक शेल है जो पूरी तरह प्लांट आधारित प्रोटीन से बना है विभिन्न परतों वाले और मसालेदार प्रोटीन पैटी इसका तला हुआ शेल मटर, मक्के और पोषण के लिहाज से फायदेमंद सोया से बना है लेटस और लोकप्रिय मैक्सिकन पिको डे गालो तेज स्वाद वाले टमाटर और प्याज के मिक्स की फिलिंग के साथ इसमें नैचो चीज सॉस की परत के साथ साथ दो प्रकार के चीज मिक्सि की खूबी इसे बेहद स्वादिष्ट बनाती है नेकेड वेजी टाको अनलिमिटेड पेप्सी के साथ देश भर के टाको बॅल रेस्टोरेंट में 199 रुपये में उपलब्ध है।
इस नई पेशकश के बारे में गौरव बर्मन डायरेक्टर बर्मन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड भारत में टाको बॅल का एक्सक्लूसिव फ्रैंचाइज पार्टनर ने कहा टाको बॅल इंडिया ने खुद को देश में सबसे लोकप्रिय क्यूएसआर के तौर पर स्थापित किया है मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाको बॅल इंडिया आज स्वादिष्ट नेकेड वेजी टाको लॉन्च कर रहा है जो प्लांट आधारित प्रोटीन से बना हमारा प्रमुख टाको है यह नया टाको नेकेड चिकन टाको के पूरक के तौर पर काम करेगा जो हमारे सबसे खास उत्पादों में अपनी जगह बना चुका है हमने ऐसा शाकाहारी विकल्प तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की है जो नेकेड चिकन टाको जितना ही स्वादिष्ट पोषण से भरपूर और अनोखा है मैं यह शानदार उत्पाद सही कीमत पर अपने ग्राहकों और प्रशंसकों के लिए उपलब्ध कराने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं हमारे स्टोर पर जाएं या हमारे डिलिवरी पार्टनर्स के माध्यम से ऑर्डर करें और गेट नेकेड हो जाएं।
ग्राहकों को गेट नेकेड होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए टाको बॅल® इंडिया हर किसी से पारंपरिक तौर पर खाए जाने वाले बॉक्स पिज्जा और फ्राइड चिकन से जुड़े व्यंजनों के बजाय क्रमश स्वाद के लिहाज से अनोखे नेकेड वेजी और नेकेड चिकन टाको खाने के लिए प्रेरित करता है ब्रैंड अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक डिजिटल फिल्म भी रिलीज करने जा रहा है जिसमें इस लुभावने व्यंजन को दिखाया गया है और दर्शकों को मिलेगी मुंह में पानी ला देने वाली इनकी झलक इस अभियान के संदेश का प्रसार करने के लिए टाको बॅल® इंडिया लोकप्रिय कॉन्टेंट क्रिएटर्स से साझेदारी करेगा और देश भर के टाको प्रेमियों को मेन्यू के इन स्वादिष्ट आइटमों को आजमाने के लिए प्रेरित करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here