टीएसी महाप्रबंधक श्रीकृष्णा ने आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता कर मामले को कराया शांत

0
72
अवधनामा संवाददाता
 पिछले 25 घण्टों से फाल्ट बताकर बीजपुर बाजार के काटे जा रहे थे बिजली
भीषण गर्मी व उमस से बिलबिलाए लोग, बीजपुर स्वागत गेट पर व्यवसायियों ने जाम कर किया धरना-प्रदर्शन
सोनभद्र/बीजपुर  एक तो उमस भरी गर्मी और ऊपर से बिजली विभाग का बेरुखी जब लोगों के सहनशीलता को तोड़ा तो देर रात ही लोगों ने एनटीपीसी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रात में ही एनटीपीसी स्वागत गेट को बंद कर दिया । लोगों के गुस्से व संख्या की देखकर स्थानीय प्रशासन के हाथपांव फूलने लगे । जिसके बाद सूचना पर मौके पर भारी संख्या में सीआईएसएस और पुलिस बल के जवान पहुंचे और सुबह तक आपूर्ति बहाल के आश्वासन पर जाम समाप्त कर गेट तो खुलवा लिया लेकिन सुबह तक बिजली नहीं आयी । जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पहुंच गया । रात भर भीषण गर्मी और उमस से बिलबिलाए लोग गुरुवार की सुबह से आक्रोश में बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने एनटीपीसी स्वागत गेट पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की और गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस बीच पुनः सीआईएसएफ के जवान और एनटीपीसी अधिकारियों ने पहुंच कर स्थानीय पुलिस के साथ वार्ता कर मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी । इसके बाद टीएसी महाप्रबंधक श्रीकृष्णा ने आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता कर एक प्रतिनिधि मंडल के साथ परियोजना के प्रशासनिक भवन में बुलाया जहां व्यवसायियों ने कहा कि प्रबन्धन लोगों को नोटिस दे कर यह साबित करना चाहता है कि बाजार के व्यवसायी चोरी से बिजली जला रहे हैं। जब कि ठेकेदार ने लोगों के घरों में मीटर लगा रखा है और व्यवसायी बिजली के एवज में मोटी कीमत चुकाते है फिर व्यवसायी कैसे बिजली चोर हुए। ऊपर से दो-दो दिन फाल्ट बता कर अनावश्यक बिजली बंद करा दी जाती है जिसके चलते गर्मी और उमस से बच्चों बुजुर्गो की हालत खराब है।
बताते चले कि बाजार और पुनर्वास सहित डोडहर सिरसोती गांव मे एनटीपीसी प्रबन्धन ने टेंडर प्रक्रिया के तहत ठेकेदारी व्यवस्था के अधीन लगभग 30 साल से बिजली आपूर्ति कर रही है। ठेकेदार बिजली के एवज में धन उगाही करता है लेकिन रसीद न देकर हजारों लोगों से इकठ्ठा लाखों रुपये बगैर लिखा पढ़ी रख लिया जाता है। एनटीपीसी प्रबंधन व व्यवसायियो के बीच चली करीब साढ़े तीन घण्टे वार्ता के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने व्यवसायियो को आश्वाशन दिया कि किसी की बिजली काटी नही जाएगी सबको वैध तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे । एनटीपीसी के कदम से व्यवसायियो ने संतोष व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here