Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeInternationalअपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचे तबरेज शम्सी

अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचे तबरेज शम्सी

Tabrez Shamsi reached second position in his career best

दुबई। (Dubai) दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabrej Shamsi)  पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लाहौर में खेले गए अंतिम मैच में चार विकेट लेने के बाद आईसीसी टी – (ICC T-20)  गेंदबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में शम्सी  (Shamsi)  10.16 के औसत और 5.08 के इकॉनोमी रेट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छह विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इससे पहले वह आईसीसी टी-20  (ICC T-20)  गेंदबाजी रैंकिंग सूची में एडम जम्पा, (Adam jampa)  आदिल राशिद  (Adil Rashid )और मुजीब उर रहमान (Mujib ur Rehman) से पीछे पांचवें स्थान पर थे, लेकिन अब वह तीन स्थान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शम्सी  (Shamsi)  अब इस सूची के टॉपर राशिद खान से महज तीन अंक दूर हैं।

शम्सी (Shamsi)  के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका  (South Africa ) के तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस  (Dwayne Pretorius ) भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी-20  (ICC T-20)   गेंदबाजी रैंकिंग में 121वें से 51वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स  (Reeja Hendrix ) 17वें और डेविड मिलर (David miller ) तीसरे मैच में नाबाद 85 रनों की पारी की बदौलत सात स्थानों का सुधार करते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड  (England ) के बल्लेबाज डेविड मलान  (David malan ) अभी भी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर बरकरार हैं।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान  (Mohammed Rizwan ) के लिए भी यह श्रृंखला यादगार रही। इन तीन टी-20 मैचों में क्रमश: 104, 51 और 42 बना कर न केवल उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया, बल्कि आईसीसी की टी-20  (ICC T-20)   बल्लेबाजी रैंकिंग में 116वें स्थान से लम्बी छलांग लगा कर सीधा 42वें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी प्लेयर ऑफ द सीरिज का खिताब भी उन्हें ही मिला था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular