शक्तिनगर एनटीपीसी परिसर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 55 विद्यार्थियों  को टेबलेट वितरण किया गया

0
237
सोनभद्र/ शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण का कार्यक्रम 28 अप्रैल गुरुवार 11 बजे से प्रारंभ हुआ।  इस अवसर पर एनटीपीसी शक्तिनगर के मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी बीडीसी सदस्य रंजीत कुशवाहा एवं आनंद भाई जी कार्यकारी निदेशक तथा नोडल अधिकारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्तिनगर के द्वारा 55 विद्यार्थियों  को टेबलेट वितरण किया। बसुराज गोस्वामी ने टेबलेट के विशेषता के बारे में छात्रों को बताया कि यह उपकरण आपको अपने घर में संपूर्ण विश्व के बारे में जानकारी दे सकता है। इसके माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। कार्यकारी निदेशक ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उपकरण की भूमिका के बारे में बताया जिससे छात्र अपने को विकसित कर सके और सभ्य समाज में सभ्य नागरिक बने।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here