ताबिश ने बढाया मौदहा का गौरव

0
314

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। मौदहा निवासी एक और होनहार ने भारतीय सेना में राजपत्रित अधिकारी बनकर परिवार सहित जनपद को गौरव बढ़ाया है। क्षेत्र के ग्राम मदारपुर से जन्में व वर्तमान हैदरगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद ताबिश खान पुत्र इसराइल खान ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के तहत आयोजित परीक्षा में 91वीं रैंक हासिल कर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर परिवार सहित जनपद का नाम रौशन किया है। आपको बता दें की असिस्टेंट कमांडेंट का पद अर्धसैन्य बलों में राजपत्रित अधिकारी (डीएसपी) का होता है, यह भारत सरकार के गृहमंत्रालय के अधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओं मे होता है। मोहम्मद ताबिश खान ने अपनी शिक्षा की शुरुआत नगर के जेसी कान्वेंट से की थी जिसके बाद वह दिल्ली चले गए और वही रहकर दिल्ली की आई पी यूनिवर्सिटी से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की, साथ ही दिल्ली से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और भारतीय सेना की तैयारी करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट बनकर परिवार सहित क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। ताबिश के पिता एनजीओ सलाहकार हैं। यह जानकारी ताबिश के भाई दानिश ने देते हुए बताया की ताबिश अपनी एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटे हैं जिनका आज परिवार के लोगों ने फ़ूल माला पहनाकर स्वागत किया है। वहीं बताया की ताबिश का ज्वाइनिंग लैटर भी आ गया है जो आगामी 25 जनवरी से हिमालय में अपना पद ग्रहण कर देश की सेवा करने मे जुट जाएंगे। साथ ही बताया की भाई ताबिश का सपना आईएएस बनने का है जो ईश्वर की कृपा से एक दिन कामयाब होगा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here