सीरिया संकट का समाधान कूटनीति मार्ग से ही संभवः ज़रीफ़

0
132

विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान, सीरिया संकट के समाधान के लिए तैयार है।जवाद ज़रीफ़ ने सीरिया के बारे में संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशेष दूत के साथ भेंट में कहा कि तेहरान, सीरिया की संप्रभुता का सम्मान करते हुए इस देश के संकट के हल करने में सहायता के लिए तैयार है। ईरान के विदेशमंत्री ने तेहरान में गेर पेडरसन के साथ भेंट में कहा कि मेरा यह मानना है कि सीरिया संकट का समाधान कूटनीति के माध्यम से ही संभव है। इस भेंटवार्ता में दोनो पक्षों ने सीरिया के हालिया परिवर्तनों के बारे में विचार-विमर्श किया।

ज्ञात रहे कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि कह चुके हैं कि आस्ताना प्रक्रिया के समर्थक देश के रूप मे ईरान, इदलिब पर सीरिया तथा तुर्की के बीच मतभेदों को समाप्त कराने के लिए तैयार है। मजीद तख़्त रवानची ने सुरक्षा परिषद की बैठक में सीरिया के इदलिब प्रांत की स्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करने चाहिए कि यह संकट, नियंत्रण से निकलने न पाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here