सौहार्द का प्रतीक उर्स ए एहसानियां संपन्न

0
67

अवधनामा संवाददाता

बांदा। शनिवार को बांदा के स्टेडियम रोड स्थित फ़ैज़ कालोनी में फ़ैज़ बख़्श रहमतुल्ला अलैह का 68 वाँ और मुंशी सलामत उल्ला एहसानी रहमतुल्ला अलेह का 24 वाँ एक दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन आयोजक इकबाल अहमद के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की सदारत (अध्यक्षता) हाजी सईद अहमद एहसानी सज्जादा नशीन ने की ।
उर्स की शुरुआत शनिवार को दोपहर बाद नमाज जोहर फातेहा ख्वानी से हुई , फातेहा के बाद सलामत उल्लाह व फ़ैज़ बख़्श रहमतुल्लाह अलैह की मजार में चादर पोशी की गई । उसके बाद लंगर का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों अकीदतमन्द शामिल हुए।रात में महफिले समा ख़ानकाही कव्वालियों की महफ़िल सजाई गई मौदहा से आए कव्वाल एहसान व मुकामी कव्वाल दिलावर ताज ने सूफियाना कव्वालियां सुनाई महफ़िल में मौजूद अकीदतमंदों ने कव्वाल पार्टियों को दिल खोल कर नज़राना दिया ये कव्वालियों का दौर देर रात तक चलता रहा।
इस उर्स एहसानियाँ में हिदू मुस्लिम दोनो ही धर्माे लोग शामिल हुए उर्स में ख़ुसूसी मेहमान सैयद फैजान अहमद मिस्बाही सज्जादा नशीन खानकाह शरीफ,के साथ साथ मिन्हाजुद्दिन, आरिफ खान वरिष्ठ भाजपा नेता, हाजी रसीद अहमद,कपिल, अली हसन खान, समसुल हसन, अवधेश ,जहीरूल हसन, नसरत बिलाल, राज किशोर , दानिश सईद, सोहेल, मन्ना भाई आदि तमाम अकीदतमंद उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे आयोजक इकबाल अहमद ने सभी का आभार्य व्यक्त किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here