सैयद आबिद हुसैन को अमरीका की इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  ने किया सम्मानित 

0
112
अवधनामा संवाददाता
अम्बेडकर अम्बेडकर नगर के मशहूर समाज सेवी सैयद आबिद हुसैन ने अपने उत्कृष्ट समाज सेवा और विदेश मे फसे बेगुनाह भारतीयों की मदद के परिणामों के चलते पूरे देश में उत्कृष्ट पहचान बनाई है। जिसके चलते उन्हें झीलों की नगरी भोपाल में इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेटस ऑफ़ अमरीका द्वारा आयोजित प्रोग्राम मे इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया । प्रोग्राम के आयोजक डॉ वी के बजाज ने बताया 24 जूलाई 2022 को भोपाल के आर के रिजेन्सी होटल में आयोजित इंटरनेशनल प्रोग्राम के दौरान आबिद हुसैन को फ़िल्म एक्टर राजपाल नौरंग यादव डॉ विजय बजाज एवं सौहार्द शिरोमणि डॉ .सौरभ पाण्डेय के हाथों इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 दिया गया वही डॉ वी के बजाज ने कहा के हम आबिद हुसैन को यह सम्मान देते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस करते है  इस उपलब्धि पर आबिद हुसैन ने बताया कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमें यूनाइटेड स्टेटस ऑफ़ अमरीका की इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा यह एक्सलेस अवार्ड से नवाजा गया । यह समाज सेवा का यह बड़ा उत्कृष्ट अवार्ड है। इस सम्मान के मिलने की खबर को सुनते ही अम्बेडकर नगर एवं उनके गांव रुद्रपुर भगाही और परिवार के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर आबिद हुसैन ने इस अवार्ड मिलने के प्रति अपना आभार प्रकट किया। और आबिद  हुसैन ने कहा के वो ऐसे ही समाज सेवा का काम करते रहेंगे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here