सोर्ड अध्यक्ष रीना सिंह ने लव वर्मा को क्रिकेट किट देकर किया सम्मानित

0
89

Sword President Reena Singh honored Luv Verma with a cricket kit

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र अनपरा(Sonbhadra anpara ) अप्रैल में दुबई के शारजाह स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग प्रीमियर लीग में जनपद सोनभद्र के अनपरा निवासी लव वर्मा द्वारा शानदार प्रदर्शन करके दुबई में सोनभद्र का मान बढ़ाने पर सोर्ड अध्यक्षा एवं समाजसेविका रीना सिंह ने अपने आवास पर लव वर्मा को सम्पूर्ण क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया । बता दें कि दुबई में पहली बार डीपीएल का आयोजन हुआ था जिसमें लव वर्मा ने 3 मैचों में 6 विकेट और गुजरात के खिलाफ मैन ऑफ दी मैच के साथ टीम कोलकाता को उपविजेता तक के सफर में प्रमुख भूमिका एवं शारजाह क्रिकेट समिति द्वारा उन्हें टीम इंडिया के रविन्द्र जडेजा से तुलना कर डाली थी । रीना सिंह ने बताया कि लव वर्मा ने जनपद के साथ ही प्रदेश का भी मान बढ़ाया है और वे अपने खेल के साथ ही क्षेत्रीय बच्चों को भी प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में ऊर्जान्चल के बाकी सहयोगियों को भी आगे आना चाहिए । बता दें कि रीना सिंह ने इससे पहले भी अनपरा में क्रिकेट को अपना हरसंभव सहयोग करने का पूर्ण कार्य करते आ रहीं हैं ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here